November 23, 2024

इंद्र देवता भी नहीं हिला सके भक्तों के पांव भक्तिमय हुआ नगर धनपुरी

0

शहडोल,धनपुरी श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहा है भागवत महापुराण में दूसरे दिन की कसम है मौसम ने करवट बदली मगर इंद्रदेव की बारिश के बावजूद भक्त के पैर नहीं तमाशा की और भक्त बड़ी संख्या में श्री राधा कृष्ण मंदिर मैं भागवत पुराण सुनने के लिए मंदिर प्रांगण में पहुंचे और पुण्य लाभ अर्जित किए

आचार्य त्रिपुष्कर जी महाराज के द्वारा भागवत महापुराण सुना जा रहा है उन्होंने आज दूसरे दिन भागवत सुनने हाय भक्तों से पूछा की भगवान को कौन कौन मानता है तो सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए कि हम सभी मानते हैं मगर जब आचार्य त्रिपुष्कर जी महाराज ने कहां के भगवान की कौन कौन मानता है तो बहुत लोगों ने हाथ खड़े नहीं किए उन्होंने कहा की शब्द में थोड़ा सही फर्क है मगर इसके मायने बदल जाते हैं हमें अपनी जिंदगी में भगवान के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए जिससे सभी बाधाएं और कष्ट दूर होती है
समिति ने भागवत सुनने आयो श्रद्धालुओं को सबसे पहले मंदिर प्रांगण में प्रवेश के पहले हाथों को सनटराइज कराने के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जाता है और जिन श्रद्धालु के पास माक्स नहीं है उन्हें भी माक्स प्रदान किए जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग कैफे ख्याल रखा जा रहा है

हिंदू धर्म संस्था के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद खंडेलवाल अवध राज सिंह संतोष गुप्ता रिकी सिंह दीपू सिंह रानू खंडेलवाल अतुल सिंह हर्ष सिंह दीनू गुप्ता रानी पाल पूरन लोधी नितिन सिंह राणा और पत्रकार एसपी सिंह ने सभी ने भागवत सुनने आने वाले श्रद्धालु और नगर वासियों से अपील की है कि माक्स अवश्य पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *