November 23, 2024

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय सड़क परियोजना एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी से मुलाकात की

0

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रस्तावित चत्तरगला सुरंग को समय पर पूरा करने के लिए फंडों के आवंटन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। यह सुरंग जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के साथ भद्रवाह और डोडा जाने के लिए बसोहली-बनी के रास्ते नए राजमार्ग पर कठुवा जिले को जोड़ेगी। यह एक ऐतिहासिक परियोजना होगी, जो दूर बसे दो क्षेत्रों के बीच स्थायी वैकल्पिक सड़क संपर्क उपलब्ध कराएगी तथा इससे डोडा से लखनपुर के बीच की दूरी घटकर केवल लगभग चार घंटे रह जाएगी।

चत्तरगला परियोजना में 6.8 किलोमीटर लंबी सुरंग की परिकल्पना की गई है, जिसके लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पहले ही व्यावहार्यता सर्वेक्षण किया जा चुका है। निष्पादन कार्य शुरू होने के बाद इस सुरंग में लगभग चार वर्ष का समय लगेगा। इसकी निर्माण लागत लगभग तीन हजार करोड़ रुपए है।

चूंकि बीआरओ के सामने फंड संबंधी बाधाएं आ रही थीं, डॉ. जितेंद्र सिंह ने यहां श्री गडकरी से मुलाकात की और भारतमाला के जरिए या सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय के किसी अन्य उपयुक्त माध्यम से बीआरओ को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। श्री गडकरी की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही और उन्होंने निर्देश जारी किया कि सर्वश्रेष्ठ तरीके से इस कार्य को किया जाए।

इस बीच, डॉ. जितेंद्र सिंह ने बीआरओ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी से अनुरोध किया कि जितना जल्द संभव हो चत्तरगला परियोजना में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि चत्तरगला परियोजना, विशेष रूप से कठुवा एवं डोडा जिलों के लिए एक क्रांतिकारी परिवर्तन साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल राजस्व का सृजन होगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, यह स्थायी सड़क संपर्क व्यवसाय करने की सरलता लाएगा, यात्रा के समय में कमी लाएगा तथा बनी एवं भद्रवाह जैसै स्थानों को राष्ट्रीय रूप से विख्यात पर्यटन गंतव्यों के रूप में उभरने का एक अनूठा अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चत्तरगला में सुरंग की मांग कई वर्षों से लंबित थी, लेकिन पहले की सरकारों द्वारा उनकी अलग-अलग प्राथमिकताओं के कारण इस कार्य को शुरू नहीं किया गया था।

उधमपुर-कठुवा डोडा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पिछले 6 वर्षों के दौरान सड़क एवं पुल निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, जिनमें बसोहली में अटल सेतु, कठुवा में कीदियान गडेयाल और जूथाना सेतु, उधमपुर में देविका पुल, डोडा में खिलानी-मरमत से शुद्धमहादेव तथा कलजुगर तक नया राजमार्ग उल्लेखनीय हैं।

संसदीय क्षेत्र में जारी अन्य बीआरओ परियोजनाओं में डोडा जिले में भगवा से लाल-दरमन तक एवं मसल-दुसनन तक सड़क का निर्माण, कठुवा जिले में चक्रमोर-महाराजपुर-राजबाग-हरिया चौक सड़क और उधमपुर जिले में फटाला से जखानी सड़क का अपग्रेडेशन शामिल है। जनरल चौधरी ने डॉ. जितेंद्र सिंह को उनके लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आरंभ होने वाली लगभग एक दर्जन बीआरओ सड़कों तथा पुल परियोजनाओं की भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *