विद्युत वितरण की व्यवस्था बुढार फीडर से हटाकर चचाई फीडर में जोड़ने की मांग।
अनूपपुर।(अविरल गौतम) जिला अनूपपुर की सीमा क्षेत्र से लगे ग्राम बरगवां सहित कई क्षेत्रों में वर्तमान स्थिति में जिला शहडोल के बुढार फीडर से विद्युत सप्लाई की जाती है जिसके कारण अव्यवस्था के साथ-साथ विद्युत वितरण प्रणाली में उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी परिस्थिति में बुढार फीडर से काटकर चचाई फीडर में जोड़ने के लिए विद्युत वितरण व्यवस्था का सुचारू रूप से हो संचालन इस संबंध में बरगवां अमलाई के जनपद सदस्य पवन कुमार चीनी, युवा नेता संदीप पुरी, विवेक पांडे एवं भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अनूपपुर उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा के द्वारा अधीक्षण अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड शहडोल को लिखित ज्ञापन सौंपकर इस बात का उल्लेख किया है, कि वर्तमान में बुढार सर्विस स्टेशन से अनूपपुर की जिला सीमा के ग्राम बरगवां,सोडा फैक्ट्री, लेबर कॉलोनी, गांधीनगर, अमलाई डोगरी टोला, इंदिरा नगर सहित इन सभी क्षेत्रों में विद्युत वितरण की व्यवस्था बुढार सभी स्टेशन फीडर से होने के कारण आए दिन हो रहे लो वोल्टेज असमय कटौती एवं ट्रिपिंग के कारण क्षेत्र के रहवासी बिजली की समस्याओं से काफी दिनों से त्रस्त है। बरगवां अमलाई जिला अनूपपुर की सीमा में स्थित है।अतः बुढार जिला शहडोल के सब स्टेशन से हटाकर चचाई जिला अनूपपुर के फीडर से जोड़ने की मांग की है।
क्षेत्र के युवा नेताओं के द्वारा मध्य प्रदेश की सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह से जिला कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान अपने क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर उन्हें अवगत कराया गया इस विषय में मंत्री जी के द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय अनूपपुर को की गई शिकायत के आधार पर व बुढार फीडर से अनूपपुर जिले के इन क्षेत्रों को हटाकर चचाई सबस्टेशन फीडर में जोड़ने की बात कही गई। इस प्रकार बिजली की समस्या से बरसों से त्रस्त बिजली उपभोक्ताओं व ग्रामीणों को मिलेगी निजात।