धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
अनूपपुर(अबिरल गौतम) जिले के अमलाई सी आर ओ कैंप में विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लगभग 40 साल पुराने शिवालय में वर्षों की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का कार्यक्रम शिव मंदिर कमेटी अमलाई के नेतृत्व में संपन्न किया गया जहां लगभग 5000 लोगों ने भंडारे के रूप में प्रसाद का आनंद लिया उक्त कार्यक्रम कमेटी के द्वारा कराया गया उक्त मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा हूं जहां दोपहर तक पूजा-अर्चना चली उसके बाद हवन की तैयारी का कार्यक्रम किया गया शाम लगभग 4:00 बजे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संभाग के जाने-माने समाजसेवी और वर्तमान में धनपुरी में पदस्थ सीएमओ रवि करण त्रिपाठी जी का आगमन हुआ जिन्होंने लगभग 21 कन्याओं को पूजा अर्चना करते हुए भोजन कराया उसके पूर्व में शिवालय में पूजा अर्चना की और भोग लगवा कर विशाल भंडारे का शुभारंभ किया जिनके साथ मंदिर कमेटी के लोग और साथ में रहे उक्त भंडारा देर रात लगभग 10:00 बजे तक चला इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता के जनपद सदस्य पवन चीनी डॉ राज तिवारी मयंक सिंह सेंगर निजामुद्दीन अली अरविंद साहनी सोमनाथ चौहान वकील पासवान राजेश शर्मा मेजर सुदेश धर्मेंद्र केवट गांधी पप्पू राय राकेश कुमार राजकुमार मनीष चौहान व्यक्ति बिट्टू आर्यन अजय कृष्ण विक्की दिलीप गौरव और नीरज चौहान सतीश चौहान आकाश भारती शनिसंजीव टुकटुक मनीष गुप्ता मनोज दहिया राहुल दहिया शिव मंदिर कमेटी की तरफ से इसकी भुवन नाडु कामेश्वर सिंह संपन्न कराने में इस कार्यक्रम में पिछले 40 सालों में प्रमुख बार देखने को मिलती है कि कौमी एकता हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल यहां देखने को मिलती है जहां व्यवस्था संभाली और उद्घोषक के रूप में कमान संभाला वही तजु खान भंडारी के रूप में सहयोग किया इसके अलावा कमेटी के मीडिया प्रभारी जाने-माने पत्रकार निजामुद्दीन अली ने लगातार 24 घंटे में व्यवस्था कर एक बेहतरीन व्यवस्थापक की भूमिका निभाई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य लोगों में सैयद हुसैन श्याम लाल पाल मुन्ना सिंह त्रिपाठी जी बिजली वाले की भूमिका कर सराहनीय रहे