November 23, 2024

जनपद सदस्य ने आंगनबाड़ी भवनों में विद्युत व्यवस्था के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0


अनूपपुर(अबिरल गौतम) जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के बरगवां, बकही, जनपद सदस्य पवन चीनी द्वारा विगत दिवस अपने क्षेत्र के बरगवां, बकही, देवहरा तीनों ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी भवनों में विद्युत कनेक्शन के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जनपद सदस्य पवन चीनी द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में दर्जनों आंगनबाड़ी भवन है। जहां पर सैकड़ों मासूम बच्चों का पाठन क्रिया करवाया जाता है। लेकिन गर्मी के दिनों में इन बच्चों को कमरे में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। साथ ही छोटे बच्चे होने के कारण गर्मी में परेशान होकर आंगनबाड़ी जाने में कतराते हैं, एवं पेयजल व्यवस्था के लिए विद्युत कनेक्शन होना अनिवार्य बताया गया। इसी प्रकार बरसात के दिनों में बच्चों को अच्छी रोशनी की सुविधा मुहैया हो सकेगी, व ठंड के दिनों में गरम हीटर की व्यवस्था भी दी जा सकती है। जिससे आंगनबाड़ियों में बच्चों की रुचि भी बढ़ सके साथ ही राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले अन्य सुविधाओं को भी विद्युत व्यवस्था होने के कारण एक नई गति मिल पाएगी। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए जनपद सदस्य पवन चीनी ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बरगवां, देवहरा, बकही तीनों ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ियों को विद्युत व्यवस्था प्रदान करने के लिए आवेदन सौंपा है। क्षेत्र के आंगनबाड़ी को विद्युत व्यवस्था से सुसज्जित करने की दिशा पर जनपद सदस्य पवन चीनी द्वारा पहले भी विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले मंत्री बिसाहूलाल सिंह से कई बार विस्तृत चर्चा भी करते रहे हैं जिस पर खाद्य मंत्री द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि जल्द ही इस मांग को पूरा करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *