करोना का टीका लगवाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाएगी:-भाजपा
हर घर,हर चौखट पर दस्तक देंगे भाजपाई :-दिलीप पांडे
उमरिया( अबिरल गौतम)पाली करोना रूपी वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया था, ऐसे में हमारा देश भारत भी उससे अछूता नहीं था। किंतु भारत के अध्यात्म संस्कृति और भारतीयों के आत्मविश्वास की बदौलत हमने कोरोना की जंग जीती है l भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अद्भुत निर्णय क्षमता, अदम्य साहस और आत्मविश्वास की बदौलत भारत ने आज विश्व में अपना अद्वितीय स्थान प्राप्त किया हैl आज सोने की चिड़िया सबको देने वाला भारत पुनः अपने मुकाम की ओर अग्रसर हो रहा हैlनिश्चित ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को एक नई पहचान दी है और भारत सनातन काल से जिस लिए पूरे विश्व में जाना जाता था आज वही भारत पुनः दिख रहा हैl कोरोना की वैश्विक जंग को जीतते हुए कोरोना वैक्सीन ने पूरे भारत को ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को एक नया जीवनदान दिया हैl आज भारत वह भारत बना है जो विश्व के एक छोटे से छोटे देश को भी कोरोना रूपी वैक्सीन निशुल्क देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैlऐसे आपदा काल में भी हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भारतीयों की ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व की चिंता करते हुए सभी को सुखी और निरोग रहते हुए संपूर्ण विश्व के कल्याण का आह्वान किया हैlभारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने उमरिया जिले के प्रत्येक नागरिक मातृशक्ति से आह्वान किया है सभी आएं और अपना कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं lकोरोना वैक्सीन निश्चित ही इस आपदा काल में कोरोना रूपी महामारी से निजात दिलाएगी। आप सभी लोग स्वयं जन जागरूकता अभियान को गति देते हुए बताएं कि इस वैक्सीन को लगाने से करोना से निजात मिलेगाl किंतु हमें प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतें और सावधानियां सतत बरतनी होगीlसभी शासकीय चिकित्सालयों में कोरोना के टीके उपलब्ध हैं, आप सभी लोग नियमानुसार क्रमशः अपना पंजीयन कराकर टीके अवश्य लगवाएं।आज भारत का खोया वैभव पुनः माननीय मोदी जी के नेतृत्व में वापस आया हैl निश्चित ही यह हम भारतीयों के लिए गौरव की बात है कि आज हम पूरे विश्व में अलग पायदान पर उच्च शिखर पर हैं।भारत की प्रतिभा को निखारने और भारत के हुनर को विकसित करने में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक मंडल अध्यक्ष जिम्मेदार कार्यकर्ता पदाधिकारी जन जागरूकता अभियान को गति देते हुए अधिकतम लोग वैक्सीनेशन करवाएं और सुरक्षित रहेंl इस निमित्त चरणबद्ध जागरूकता अभियान को गति देने में अपनी सहभागिता निभाएंगे l घर घर जाकर लोगों को कोरोना टीका लगवाने का आग्रह करेंगे।जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को इस अभियान में अति शीघ्र जुट जाने की बात कही है l