जन अभियान परिषद की संवाद बैठको का आयोजन जारी
शहडोल (अबिरल गौतम)09 मार्च 2021- जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री विवेक पाण्डेय ने बताया कि हाल ही में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतो में संवाद बैठको का आयोजन विकासखण्डों में किया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायतो में भी सतत रूप से आयोजित किया जा रहा है। उक्त संवाद बैठक में प्रस्फुटन समिति के सदस्यो, बीएसडब्ल्यू के छात्रों, परामर्शदाताओ, नवांकुर समिति के सदस्यों की सहभागिता में प्रस्तावित समुदायिक महाविद्यालय के संचालन नवीन प्रस्फुटन समितियो के गठन, नदी पुर्नजीवन अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान आदि विषयो पर विचार-विमर्श कर आगामी रणनीति हेतु चर्चा की जा रही है साथ ही सक्रिय एवं निष्किृय प्रस्फुटन समितियो का चिन्हाकन कर राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के आहृवान पर परिषद द्वारा प्रत्येक माह के 10 तारीख एवं 25 तारीख को बरगद, पीपल, नीम एवं अन्य फलदार एवं छायादार पौधरोपण का कार्य भी हाथ में लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सोहागपुर विकासखण्ड के ग्राम लखवारिया एवं बुढार विकासखण्ड के ग्राम मझौली में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें संभाग समन्वयक श्री रवि वर्मन, जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय, विकासखण्ड समन्वयक सोहागपुर श्रीमती प्रिया सिंह बघेल, विकासखण्ड समन्वयक बुढ़ार श्री रवीन्द्र शुक्ल, अलोक सोधियां, रितिकदास मिश्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।