November 23, 2024

रवेली में चल रहा हैं ऋतु वर्मा की पंडवानी

0

अर्जुनी/रावन – ग्राम रवेली में चल रहे दुसरे दिन महाभारत की पंडवानी गायिका पद्य श्री ऋतु वर्मा ने सर्व प्रथम अतंराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। पहले दिन कि कथा की समापन श्री कृष्ण जन्मजय महाराज की पुर्व जन्म कि की वर्णन किए। कन्हैया अर्जुन कि घमंड का नाश किया। धनुर्धर अर्जुन को अहमं था , मेरे जैसे धनुष चलाने वाले कोई नहीं है। भगवान राधे की आज्ञा से देव ऋषि नारद पांच पांडव के पास जाकर धर्म राज युधिष्ठिर से कहने लगा। आपके पुर्वज इधर उधर भटक रहे हैं । पितृ मोक्ष उनके उपाय के लिए यज्ञ कराये जिससे आपका पुर्वज तृप्त हो जायेगा। धर्म राज से नारद जी ने कहा आपका कोई भी कार्य श्री कृष्ण के बिना सफल नहीं होगा। उनके कहने पर आमंत्रित करने गया। छेदी नरेश शिशुपाल की वध। साथ ही सुर्य पुत्र कर्ण जन्म की कथा सुनाई।मगध नरेश जरासंध की वध मल युद्ध में महाबली भीम ने किया इत्यादि की कथा और देर शाम तक पंडवानी गायन चलते रहे। अंचल से आये श्रोतागण महाभारत एकटक देखते सुनते रहे। इस दौरान पं.पुनाराम उपाध्याय, रिपुंसुदन वर्मा, आत्माराम वर्मा, सरपंच लीलाराम ध्रुव, मुरली दास वैष्णव, घनश्याम वर्मा, मुकेश वर्मा,धनेश्वर वर्मा(शिक्षक), हरीश उपाध्याय जगदीश, टिकेश्वर, राजेंद्र, धनेश्वर, लाल दास, बेदराम वर्मा, सरोज साहू, प्रदीप बघमार, योग शिक्षक दीपक सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *