ब्योहारी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘अपराजिता’ कार्यक्रम का शुभारंभ
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,मध्यप्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने, आत्मसुरक्षा के गुण सीखने के लिए 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘अपराजिता’ कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना ब्योहारी अंतर्गत शासकीय कन्या उच्च.मध्य. विद्यालय में किया। इसके अंतर्गत परियोजना ब्योहारी की 90 बालिकाओं को 15 दिवस का मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें आत्मरक्षा वाली खेल गतिविधियां जूड़ो, कराटे का विशेष प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से दिया जाएगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके सीखाना है, बल्कि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं का टैलेंट सर्च भी हो सकेगा। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी और प्रथम 10 प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन भी किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सुश्री प्रियांसी भंवर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,कार्यक्रम अंतर्गत एसडीएम प्रियांसी भंवर, प्राचार्या कन्या उच्च. मध्य.विद्यालय ब्योहारी,बीआरसी समन्वयक रितेश श्रीस्वास्तव,प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता रजक , एवम रोशनी तिवारी, ब्लॉक मास्टर ट्रेनर एवम समस्त प्रतिभागी उपस्थित थे.