हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना है। रश्मि खरे
चचाई(अबिरल गौतम)महिला राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर चचाई 2nd _F कॉलोनी में स्व सहायता समूह की बहनों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक एनजीओ एवं कारीगर श्रीमती रश्मि खरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रीति मिश्रा के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती रश्मि खरे ने उपस्थित स्व सहायता समूह की बहनों को संबोधित करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का मुहिम चला रही सरकार उन्हें आज के परिवेश में हर क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर महत्व दिया जा रहा है।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की बहुतायत योजनाओं का क्रियान्वयन तीव्र गति से हो रहा इसी क्रम में महिलाओं की सशक्तिकरण को मद्दे नजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है नित नई योजनाओं को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को मजबूत करने के इरादे से स्व सहायता समूह के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है यही नहीं हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सर्वप्रथम प्राथमिकता महिला कानून के आधार पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,लाड़ली लक्ष्मी योजना,महिला सशक्तिकरण,महिला अपराध कानून और कई ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन कर उन्हें हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निर्वहन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस आयोजित कार्यक्रम में बैंक सखी श्रीमती प्रीति मिश्रा ग्रामीण बैंक चचाई, उषा सिंह अध्यक्ष कृष्णा ग्राम संगठन, मंजू लता द्विवेदी सचिव ग्राम संगठन, मंजू शर्मा, राजेश्वरी सिंह, रेखा सिंह स्वर्णिमा सिंह, कृष्णा बड़गैया,प्रजापति, राजकुमारी सिंह, नजमा खातून,इरशाद बेगम आशा टावरी, तारा तिवारी, रीना यादव सहित स्व सहायता समूह की कई बहनें उपस्थित रही।