डोंगरिया टोला बरगवां निर्मित मुक्तिधाम सुविधा हीन। पेयजल की कमी।
अनूपपुर(अबिरल गौतम)बरगवां सोडा फैक्ट्री।ग्राम पंचायत बरगवां के डोंगरिया टोला वार्ड क्रमांक 15 में निर्मित मुक्तिधाम मैं सुविधाओं की कमी बनी हुई है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बताया जाता है कि लगभग 14 लाख की लागत है उक्त मुक्तिधाम का निर्माण किया गया था लेकिन वहां ना ही पानी की व्यवस्था है और नाही समुचित ढंग से प्रकाश व्यवस्था जब कभी किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है। और उसे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाया जाता है तो वहां आने जाने वाले लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था भी नहीं है इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्य समिति सदस्य श्रीमती तारा तिवारी का कहना है कि यदि पंचायत और जनभागीदारी मत से वैकल्पिक पानी व्यवस्था कराई जाए तो यह असुविधा समाप्त हो सकती है मुक्तिधाम से 9 मीटर की दूरी पर प्राथमिक पाठशाला डोंगरिया टोला स्थित है जहां पंचायत द्वारा बोरवेल व्यवस्था भी की गई है यदि उक्त पाठशाला से लेकर मुक्तिधाम तक 100 मीटर पाइप लाइन बिछाई जाए तो मुक्तिधाम में पानी की व्यवस्था हो सकती है जनहित के इस मुद्दे के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।