कोतमा व छत्तीसगढ़ के कबाड़ी राजनगर क्षेत्र में हुए सक्रिय
अनूपपुर(अबिरल गौतम)राजनगर -कोयलांचल क्षेत्र के राजनगर में इन दिनों कोतमा व छत्तीसगढ़ के कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं विगत दिनों जहां कबाड़ चोरों द्वारा 12 से 15 की तादाद में आकर कालरी की बंद पड़ी खदानों में कबाड़ की चोरी की जा रही थी जिसकी सूचना कालरी द्वारा रामनगर थाने में दी गई थी लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर थे।
कबाड़ ले जाते 2 आरोपियों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
5 मार्च को शाम 4 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शांतिनगर के शिव मंदिर के समीप दो लोग टीवीएस की लूना वाहन में जी आई पाईप के टुकड़े लोड कर रहे हैं जिसकी सूचना पर मौके में पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी आर के सोनी सहायक उपनिरीक्षक डी एस बागरी बिपिन बिहारी रॉय द्वारा छोटू साहनी पिता बंकू साहनी उम्र 25 वर्ष निवासी कोतमा व गुड्डू साहनी पिता साहब साहनी उम्र 22 वर्ष निवासी कोतमा से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा जी आई पाइप छोटी रेल की पटरी के टुकड़े व रस्से को खरीदा गया है जिसे हम कोतमा के पप्पू कबाड़ी के यहां ले जा रहे हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को वाहन समेत रामनगर थाने ले जाया गया जिसमें वाहन क्रमांक MP 65 M0- 1611 व MP 65 S- 6380 में कबाड़ लोड कर ले जा रहे दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर
धारा 379 आईपीएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।
इनका कहना है
पुलिस द्वारा अपराध पर रोक लगाने की लगातार कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही अपराधी को पकड़कर कानूनी कार्यवाही भी की जा रही हैं।
आर के सोनी प्रभारी रामनगर