संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ परम पूज्य गुरुदेव श्री बालकृष्ण के श्रीमुख से बरगवां सोडा फैक्ट्री में

0
IMG-20210303-WA0047

अनूपपुर(अबिरल गौतम)बरगवां सोडा फैक्ट्री। आज दिनांक 03 /02 /2021 से ग्राम बरगवां में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिस पर प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा व श्री कृष्ण राधा की सुंदर छवि में सुसज्जित प्यारे प्यारे बच्चों की सुंदर झांकी के साथ साथ बाजे गाजे की धुन में सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण ग्रंथ को रखकर व महिलाओं के द्वारा कलश रखकर शोभा यात्रा निकाली गई। इस कथा के वाचक परम पूज्य गुरुदेव श्री बालकृष्ण पांडे जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण श्रोताओं को कराया जाएगा। परम पूज्य गुरुदेव ने कहा कि जिसके हृदय में बार-बार राम का नाम हो उसके आनंद की सीमा अपार है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ है।जिसमें ईश्वर के अनंत गुणों व स्वरूप के विराट व भव्य दर्शन होते हैं जिसके श्रवण मात्र से बड़े से बड़ा पापी भी भवसागर पार हो जाता है।
इस पावन कथा के श्रोता विनोद कुमार मिश्रा एवं उनकी सहधर्मिणी पत्नी श्रीमती पुष्पा सहित सभी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *