November 23, 2024

अनूपपुर नगरपालिका चुनाव की सरगर्मी बढ़ी,बीजेपी से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए राकेश गौतम ने प्रस्तुत की दावेदारी

0

अनूपपुर(अबिरल गौतम) मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह लगातार नगर निकाय का चुनाव टल रहा है। सभी नगर निकायों का कार्यकाल एक साल पहले ही खत्म हो गया है। इस बीच संकेत मिले हैं कि मार्च के बाद एमपी में नगर निकाय का चुनाव संभव है।सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुट गए हैं।और लगातार अपने लोगों एकजुट करने में लगी है।अनूपपुर नगर पालिका चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से आशीष त्रिपाठी और वही सत्ताधारी भाजपा में निकाय चुनाव को लेकर दावेदारो की संख्या बढ़ती जा रही है ,बीजेपी से लगभग 4 लोग प्रमुखता से दावेदारी की है।जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व नपाध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता ओम प्रकाश द्विवेदी, गजेंद्र सिंह ,व मनोज कुमार द्विवेदी,का नाम मिडिया में प्रमुखता से लिया जा रहा है इसी बीच अनूपपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष बीजेपी नेता राकेश कुमार गौतम ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है,सोशल मीडिया में अपनी दावेदारी रखते हुए कहा की मै पार्टी के लिए लगातार 25 से 30 साल से निस्वार्थ भाव से कार्य किया हूँ ,साथ ही मै राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़ा हूँ । वर्तमान मे भारत विकास परिषद के कोषाध्यछ , लायन क्लब के सदस्य एवं बर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पद की जिमेदारी है, और जिले के सभी सामाजिक कार्यक्रम में भागीदारी रहती है ऐसे प्रत्यासी को भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष की टिकट मिलनी चाहिए वही बाजार के लोगो का कहना है की पहली बार दमदार मजबूत प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 8 तक के रूप में राकेश गौतम के रूप में अध्यक्ष पद हेतु टिकट की मांग की है जिससे वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 8 तक बाजार मुख्यालय में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साहित एवं खुशी की लहर है। जाहिर है की इस बार अनूपपुर नगर पालिका का चुनाव काफी रोचक रहेगा।दावेदार अब पार्टी से टिकट पाने के लिए हर संभव प्रयाश शुरू कर दिए है । नगर निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी मैदान में आ चुके हैं। वह लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगे हैं। जैसे-जैसे समय पास आता जा रहा है राजनीतिक हलचल तेज होती जा रहीं है। कभी भी आचार सहिंता लगकर चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में बीजेपी में भी दावेदार अपनी जोर आजमाइश कर टिकट की दावेदारी आलकमान के सामने पेश कर रहे है। हालांकि कांग्रेस में दावेदार की संख्या भाजपा से कम है। लेकिन जोर आजमाइश दोनों तरफ से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *