नारकीय जीवन जीने को विवश हैं चचाई कॉलोनी वासी
अनूपपुर(अविरलगौतम) चचाई प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह में कॉलोनी सफाई का ठेका अब्दुल रहमान नामक ठेकेदार शहडोल को दिया गया है महीने में दो बार पूरी कॉलोनी की सफाई एवं रोड आदि को भी साफ करना है लेकिन चचाई में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है एसटी सिविल के संरक्षण तथा अन्य अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है कॉलोनी का मुख्य नाला 2 मीटर भरा हुआ है तथा सीवर लाइन चौक होते जा रहा है चाहू और कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की प्रबल आशंका है बताया जाता है कि लोगों के घरों का पूरा मल मूत्र नालियों में आ रहा है जिसके सड़ांध के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है चचाई कॉलोनी मैं झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है जिसकी साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है आखिर सिविल विभाग के अधिकारी साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने ठोस पहल क्यों नहीं कर पा रहे हैं जन चर्चा है कि उक्त रहमान नामक ठेकेदार को चचाई मंडल प्रशासन के अधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है बताया जाता है कि कचरा ढोने वाली गाड़ियां भी प्रतिदिन नहीं आ रही है जबकि पहले क्वार्टरों से कचरा संग्रहण करने के लिए गाड़ियां आती रही है