चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद
कोयलांचल में जगह जगह चल रहे जुवे के फड़
अनूपपुर।जिले के अंतर्गत चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद है और क्षेत्र में अवैध कारोबार दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा इस संबंध में ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है।जिसके कारण अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं भारतीय जनता पार्टी मंडल अनूपपुर ग्रामीण के उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चचाई,विवेक नगर,अमलाई मेडियारास,संजय नगर, देव्हरा में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है, भले ही आबकारी विभाग द्वारा चचाई में 2 लाइसेंसी दुकान एवं बरगवां में ग्रुप में 3 लाइसेंसी दुकान की स्वीकृति प्रदान की गई है।लेकिन लाइसेंसी दुकान की आड़ में ग्रामीण अंचल से लेकर गली गली मोहल्ले मोहल्ले शराब की बिक्री हो रही है, और क्षेत्र में अशांत का माहौल बना रहता है मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब बिक्री के अलावा अमलाई एवं चचाई में घोड़ी की आड़ में जुए का संचालन किया जा रहा है।कोयलांचल के अमलाई क्षेत्र में नगर के चर्चित व्यक्तियों द्वारा घोड़ी की आड़ में जुए का संचालन किया जा रहा है।जिसमें क्षेत्र के युवा भी संलिप्त हैं,और लोगों का घर बर्बाद कर रहे हैं जुए के खेल के कारण प्रतिदिन लोगों के घरों में कलह की स्थिति उत्पन्न हो रही है।और परिवार में बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस जुए में शामिल रहते हैं।ऐसा भी नहीं है कि बीट प्रभारियों को जुए के संचालन की जानकारी नहीं है, बल्कि उनकी मिलीभगत से ही कारोबार का संचालन हो रहा है। पुलिस संरक्षण में फल फूल रहा अवैध कारोबार जुआ सट्टा शराब अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से की गई है।