November 22, 2024

प्रबंधन व ठेकेदार मिलकर बरसों से खा रहे गंदगी का कमीशन

0

सफाई के लिए तरस रहे अमलाई कालरी कॉलोनी वासी, एसईसीएल सुहागपुर महाप्रबंधक से की गई मांग। संदीप मिश्रा

बरगवां शहडोल।(अविरलगौतम)भाजपा बूथ प्रभारी बरगवां बूथ क्रमांक 03 के बूथ अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा कि एसईसीएल अमलाई उपक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरगवा व देवहरा ग्राम पंचायत के अमलाई कालरी में साफ सफाई का कार्य महज एसईसीएल सुहागपुर प्रबंधन के द्वारा टेंडरिंग कर दी जाती है लेकिन नियुक्त ठेकेदार के द्वारा बिना साफ सफाई कराए कमीशन देकर कागजों में साफ सफाई दर्शा कर लाखों रुपए बिल भुना लिया जाता है। से पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा हुआ है। और कॉलोनियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कोरोना धीरे-धीरे पूरे देश मे पैर पसार रहा है लेकिन एसईसीएल अमलाई उप क्षेत्र प्रबंधन कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है। यहाँ पर पूरी कॉलोनी की व्यवस्था चौपट हो गयी है अधिकारी एसी रूम में बैठकर आराम फरमा रहे है उनको अपने छोटे कर्मचारियों की कोई फिक्र नही है जिसके बदौलत कोयलांचल की खदानें चल रही हैं।

क्षेत्र में सफाई का कार्य कर रहे ठेका सफाई मजदूर हुए बेरोजगार

एसईसीएल के अमलाई उपक्षेत्र अंतर्गत विगत 30 वर्षों से विभिन्न कालोनियों की साफ सफाई का कार्य कर रहे ठेका सफाई कामगार बेरोजगार हो गए हैं । ठेका सफाई कामगारों द्वारा कॉलरी प्रबंधन के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा को बताया गया। लेकिन कॉलरी प्रबंधन के द्वारा अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई है।

कालरी प्रबंधन के लापरवाही से दूषित वातावरण में रहने को कालरी श्रमिक हुए मजबूर
एसईसीएल सोहागपुर अमलाई उपक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कालोनियों मे कचरा का अंबार लगा हुआ है। कालरी प्रबंधन के द्वारा क्षेत्र मे कई जगह जैसे कॉलरी क्वार्टर के पीछे बजबजाती नालियां,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास जो कूड़ेदान बनाए गए हैं,वह कूड़ेदान लबालब भरे हुए हैं। कमोबेश यही स्थिति एसईसीएल सुहागपुर उपक्षेत्र के अंतर्गत कॉलोनी की है। कॉलोनियों में गंदगी के कारण संक्रमण की स्थिति बनती दिख रही है, व बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां भी फैलने लगती है । वर्षा जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए कालरी प्रबंधन द्वारा कॉलोनियों में ब्लीचिंग पाउडर एंव मच्छरो की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव आज तक नहीं करवाया गया है। जिससे क्षेत्र में पीलिया, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *