November 23, 2024

स्वर्गीय राजेश नंदिनी स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल।

0

खेल में हुनर ही दिखाता है कमाल व अच्छे खिलाड़ियों की कद्र खेल से इतिहास में दर्ज होते हैं नाम।कमल प्रताप सिंह

चचाई(अबिरल गौतम) स्वर्गीय राजेश नंदनी स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमी फाइनल शहडोल व कोरबा के मध्य खेला गया। जिसमें कोरबा के खिलाड़ियों ने शहडोल को चार गोल दागकर पराजित किया। दूसरा मैच अमलाई व चर्चा कॉल री के बीच खेला गया।आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि दुर्गा पवार जितेंद्र सिंह सुरेश गुप्ता और भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर के मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि की आसंदी से भाजपा जिला अध्यक्ष शहडोल कमल प्रताप सिंह ने कहा कि खेल में हुनर ही दिखाता है कमाल इस प्रकार क्रिकेट खेल में किस्मत तो फुटबॉल प्रतियोगिता में सबसे महत्वपूर्ण मौके की भूमिका रहती है। सर्वप्रथम आयोजित प्रतियोगिता में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह कोरबा हुआ शहडोल के मध्य खेले जा रहे फुटबाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय देते हुए सर्वोत्तम खेल का प्रदर्शन करने की बात कही। राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्रामीण मंडल अनूपपुर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कु सोनी के द्वारा खिलाड़ियों को कहा गया कि अच्छे खिलाड़ियों की कदर इतिहास में दर्ज होते खेल कोई भी हो खेल भावना से व आत्म बल से खेले जाते हैं स्वभाविक है कि खेल बौद्धिक मानसिक शारीरिक व सर्वांगीण विकास करता है।इस फुटबॉल प्रतियोगिता में जबरदस्त निर्णायक की भूमिका का निर्वहन लाइन लाइन मैन रोहित नायर,नवीन महाडिक,जितेंद्र सिंह रणवीर सिंह मुख्य रेफरी की भूमिका अदा की। यह टूर्नामेंट राज्य स्त्री फुटबॉल प्रतियोगिता के संरक्षक शहडोल संभाग की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं आयोजक मंडल फुटबॉल कमेटी चचाई के द्वारा आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *