November 23, 2024

जिले का समुचित विकास हो एवं धार्मिक कार्यो के लिए नदी किनारे घाट का निर्माण कराया जाये : राम नारायण द्विवेदी

0

अनूपपुर(अबिरल गौतम)जिला बने कई वर्ष हो गए है लेकिन आज तक अनूपपुर जिले के सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया है। अनूपपुर में शिक्षा स्वास्थ एवं जनउपयोगी कार्य कराया जाना अभी भी आवश्यक है,शिक्षा के लिए यहां से काफी संख्या में बालक कान्वेंट या अन्य विद्यालय में जिले के बाहर जाते है, किन्तु होना यह चाहिए की बाहर से पाल्य यहां पढ़ने आये प्रतियोगी परिच्छाओं के लिए बेहतर कोचिंग की व्यवस्था कर हम अच्छे प्रतिभाओं को आगे भेज सकते है।इस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। इसी प्रकार जिले में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था नहीं है ,सामान्य बीमारी में भी यह के रहवासियों को जांच और इलाज के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता है। इसके साथ ही सभी व्रत त्यौहार अंतिम सत्कार आदि के लिए जिला मुख्यालय में नदियों के किनारे घाट उपलभ्ध नहीं है जबकि अनूपपुर जिला नदियों से घिरा हुआ है उन पर काफी काम किया जा सकता है । घाट बन जाने पर सभी धार्मिक कार्य सुगमता से किया जा सकता है।यही स्थित यहाँ के मुक्ति धामों की है जो की व्यस्थित नहीं है बिगत पांच से सात वर्षो में जिले की आबादी तेजी से बढ़ी है और आगे भी बढ़ेगी। यह बात सेवानिवर्त शिक्षक नेता राम नारायण द्विवेदी ने अनूपपुर स्थित विवेकानंद स्मार्ट सिटी में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी से विस्तृत चर्चा करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सही योजना बनाकर काम कराये जाने की मांग रखी,त्रिपाठी ने सभी बातो पर सहमति जताते हुए कहा की सभी कार्य जिले के सर्वांगीण विकास के किये अति आवश्यक है,आने वाले समय में सभी कार्यो को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।इस अवसर पर घनश्याम सिंह सोलंकी,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष तौहिद बाबा खान,पत्रकार संदीप गर्ग एवं कई सम्मान्नित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *