मीनस केसरवानी का वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश द्विवेदी ने किया सम्मान
मीनस ने नगर का बढ़ाया गौरव
अनूपपुर। (अविरल गौतम) इंदिरा गांधी राष्ट्रीयअनुसूचित जनजाति विश्वविद्यालय में बी काम आनर्स मेअध्ययन कर रही कुमारी मीनस केसरवानी को विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया । कुमारी मीनस केशरवानी के सम्मान से जहां पूरे नगर का गौरव बढा़ है।वही नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नपा अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ने उनके घर जाकर मां नर्मदा मंदिर एवं मां नर्मदा की तस्वीर से सम्मान कर होनहार बेटी मीनस केसरवानी का हौसला बढ़ाया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अमरकंटक विश्वविद्यालय क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है यहां अध्ययन कर रहे। छात्र-छात्राओं को जो सुविधा मिल रही है वह देश के अन्य विश्वविद्यालय में भी नहीं प्राप्त होती थी। श्री द्विवेदी ने कुमारी मीनस केसरवानी के सम्मान कार्यक्रम के दौरान कहा कि नगर के वरिष्ठ व्यवसाई समाजसेवी मीनस के दादा जगदीश प्रसाद केसरवानी के मेहनत का नतीजा है,जिसके चलते बच्चों का एव उनके परिवार का भविष्य उज्जवल दिख रहा है। श्री दुबेदी जी के साथ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रईस खान, आशुतोष त्रिपाठी, समाजसेवी धर्मेंद्र चतुर्वेदी, के साथ कुमारी मीनस केसरवानी के पूज्य दादा दादी जी, पिताजी, माता जी ,और अन्य लोग उपस्थित रहे।