मां ज्वाला उचेहरा धाम मैं चतुर्थ दिवस संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान- यज्ञ का आयोजन
घुलघुली नौरोजाबाद
उमरिया(अबिरल गौतम) जिले के अंतर्गत विख्यात आदिशक्ति मां ज्वाला उचेहरा धाम में आज दिनांक 24 फरवरी 2021 को चतुर्थ दिवस संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ प्रवचन के माध्यम से
वृंदावन श्री धाम से पधारे हुए आचार्य पंडित डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से
राम कथा, नंद महोत्सव का वर्णन किए हैं
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ प्रवचन के पहले* मां ज्वाला धाम के प्रमुख महाराज जी द्वारा फूल मालाओं से ठाकुर देव जी देव की पूजा अर्चना की गई आचार्य जी से आशीर्वाद किए तत्पश्चात कथा शुभारंभ की गई *आचार्य डॉक्टर श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज ने कथा वाचन कर रहे बुधवार को कथा चतुर्थ दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे। इस दौरान श्री कृष्ण जन्म हुआ और बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हमेशा धर्म के मार्ग पर चल समाज सेवा में लोगों को आगे आना चाहिए। और उन्होंने बताया की राजा परीक्षित से सुखदेव जी कहते हैं, किक संसार का कल्याण करने के लिए भगवान अवतार लेते कि जब-जब धर्म की हानि होती है तब सज्जनों का कल्याण और राक्षसों का बध करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं कथावाचक ने प्रसंग का आगे बढ़ाते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने जेल में वासुदेव के यहां अवतार लेकर संतों व भक्तों का सम्मान बढ़ाया। उन्होंने अपने अंदर बुराई विद्यमान ना रहे इसके लिए संतो का सत्संग मार्ग बताया। भगवान श्री राम की मर्यादा और श्री कृष्ण को तब समझोगे जब राम मय वनों । जब भक्ति मार्ग में भक्तों लीन रहता है तब प्रभु दर्शन होते हैं।
अंत में कथा व्यास जी ने श्री कृष्ण जी की झांकी प्रस्तुत कर कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ से मनाया गयाके तमाम मार्मिक प्रसंग सुनाए जिससे श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर उमंग होकर नाचने गाने लगे बड़े भाव के साथ भाव विभोर हो गए