November 23, 2024

पेट्रोल डीजल व गैस में हो रही बेतहाशा व्रद्धि को देखते हुए विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने रखी अपनी बात

0

अनूपपुर( अबिरल गौतम)पुष्पराजगढ विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने बढते हुए पेट्रोल डीजल गैस, के महंगाई के माध्यम से अपनी बात रखी*

मुबारक हो! बधाइयां! पेट्रोल हुआ 💯 के पार!
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मात्र

$63.65/ बैरल मतलब पेट्रोल की मूल कीमत मात्र ₹32.72 और डीजल की मूल कीमत मात्र ₹33.46 होते हुए भी मोदी जी की कृपा से देश की जनता को पेट्रोल ₹100 और डीजल लगभग ₹90 प्रति लीटर बेचा जा रहा है। 26 मई 2014 को जब मोदी जी सत्ता में आए तब कच्चे तेल की कीमत 108 डॉलर प्रति बैरल थी फिर भी कांग्रेस सरकार पेट्रोल मात्र ₹71.51 में और डीजल मात्र ₹57.28 में देश की आम जनता को दे रही थी। आज कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस समय से 40% कम होने पर भी मोदी सरकार पेट्रोल तथा डीजल की कीमत कम करने के बजाए उल्टा 40% बढ़ा कर देश की जनता को लूट रही है। इस अनैतिक लूट के माध्यम से मोदी सरकार ने मई 2014 से अब तक देश की जनता से उनके गाढ़ी कमाई के ₹21,50,000 करोड (इक्कीस लाख पचास हजार करोड़ रुपए) लूट लिए हैं। मोदी जी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। मोदी जी ने पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में 258% की बढ़ोतरी तथा डीजल पर 820% की बढ़ोतरी कर भारत को विश्व में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाला देश बना दिया। मोदी जी ने भारत को विश्व में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाला देश बना दिया। और तो और मोदी जी की बेशर्मी की हद तो देखिए। पेट्रोल डीजल के इस बढ़ी हुए कीमतों का ठीकरा वो सात साल सत्ता में रहने के बाद भी देश को झूठे तथ्य बताकर कांग्रेस के सर फोड़ना चाहते हैं। मोदी कहते हैं कि कांग्रेस शासन में देश में कच्चे तेल का उत्पादन पर्याप्त न होने की वजह से आज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है जबकि तथ्य कुछ और बताते हैं। तथ्य ये है कि 2014 में देश के कुल कच्चे तेल की खपत का 23.4% उत्पादन भारत में किया जाता था जो कि अब घटकर मात्र 15.8% रह गया है। कच्चे तेल के घरेलू उत्पाद के घटने का मुख्य कारण मोदी सरकार द्वारा घटाए गए ओएनजीसी के बजट तथा ओएनजीसी द्वारा किए जा रहे कच्चे तेल खोज के बजट को कम किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *