एबीवीपी जयसिंहनगर ने शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल योजना) के तहत फीस माफ कराने हेतु बाबत|
महोदय जी से निवेदन है कि हम सभी छात्र-छात्राएं सन 2020-21 मे महाविद्यालय में प्रवेश लिए है| मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल योजना) के अंतर्गत हम सभी सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र-छात्राओं का संबल कार्ड बना है माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह घोषणा किया गया था कि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल योजना) के अंतर्गत जिनका कार्ड बना है उनका प्रवेश शुल्क माफ किया जाएगा लेकिन अभी तक ऑनलाइन पोर्टल नहीं चालू किया गया है जिससे हम छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है|
अतः माननीय जी से निवेदन है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जाए अन्यथा समस्त छात्र-छात्राएं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं महाविद्यालय पर ताला बंद जैसे आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी म.प्र. शासन व महाविद्यालय प्रशासन की होगी|
ज्ञापन देते समय नगर मंत्री आशीष गुप्ता जी के साथ साथ आस्था तिवारी, गुलाब संदीप सिंह, निशीकांत गुप्ता,कल्पना शर्मा,शालू शर्मा, आयुष गुप्ता, प्रियंका पांडे,शिवानी गुप्ता,रागिनी शुक्ला, रेशमी नामदेव,मधु शर्मा,आशुतोष चतुर्वेदी,दीपेश तिवारी,सौरभ तिवारी,अंशु वर्मा,सोनल तिवारी,सचिन शुक्ला,शिवानंद नामदेव, निशा कोल, शिवम द्विवेदी, दीपेश मिश्रा, अंकित गुप्ता, नम्रता गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, रजनीश गुप्ता, उत्कर्ष पांडे, सतीश रैदास, शीतल वर्मा, रोशनी यादव आनंद द्विवेदी, अजीत नामदेव आदि कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय के समस्त छात्र – छात्रा उपस्थित रहे l