फेस सोसायटी द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शहडोल। (अविरल गौतम)आज दिनांक 23/02/ 2021 को संस्था फेस सोसायटी शहडोल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महोदय अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमान अनूप त्रिपाठी जी, जिला विधिक अधिकारी श्रीमान प्रदीप सिंह जी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शहडोल से मेंटर एवं पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती कल्याणी वाजपेई जी, श्रीमान केपी महिंद्रा जी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर,श्रीमान अरुण कुमार बाजपेई जी पैरा लीगल वालंटियर एवं सामाजिक कार्यकर्ता, संस्था फेस सोसायटी शहडोल के जिला समन्वयक श्रीमान अखिलेश्वर पाण्डेय जी विकासखंड समन्वयक धनंजय कुमार शर्मा जी यमुना प्रसाद नापित रामनरेश कुशवाहा सतीश तिवारी जी, संस्था है सोसाइटी शहडोल द्वारा चलाए जा रहे कोर्स में अध्ययन अध्यापन का कार्य करने वाले शिक्षक बंधु श्रीमान कपिल सर, गोपीलाल सर, मैडम अर्शिया खान जी, नीलेश नायक जी एवं कोर्स की ट्रेनिंग ले रहे समस्त छात्र एवं छात्राएं
आज के कार्यशाला में बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सहायता योजना 2015 से संबंधित कार्यक्रम पर उपस्थित जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमान त्रिपाठी जी द्वारा छात्र छात्राओं के बीच विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं कानून जनता की किस तरह से सहायता कर जनता की मदद कर सकता है इस पर चर्चा किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य जैसे निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना।
कानूनी साक्षरता को ग्रामीण जनों तक फैलाना
लोक अदालतों का आयोजन कर लंबित विवादों का निपटारा करना आदि।
विधिक सेवा प्राधिकरण के संपूर्ण ढांचे पर एडीजे महोदय जी द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया
तथा अपर जिला सत्र न्यायाधीश महोदय जी द्वारा संस्था फेस सोसाइटी के पूर्व में प्रशिक्षित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूरे स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।