December 6, 2025

अनम अख्तर दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुई

0
IMG-20210223-WA0015

अनूपपुर(अबिरल गौतम)अमलाईl इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में अध्ययन करने वाली छात्रा अनम अख्तर को ऑनलाइन दीक्षांत समारोह के माध्यम से बीकॉम ऑनर्स 2017 -2020 के बैच में टॉप करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है, अनम अख्तर धनपुरी निवासी इकबाल अहमद एडवोकेट की पुत्री है, तथा अमलाई कॉलरि निवासी सलीम अहमद ,शाह जहां खान ,साजन की भतीजी है उनकी इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों और नगर वासियों ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *