नगर परिषद की थीम हम भी हैं तैयार
शहडोल ब्यौहारी दुर्गेश कुमार गुप्ता प्रशासक प्रियांशी भवर , मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयदेव दीपांकर , नोडल अधिकारी मोहम्मद शकील खान के निदेशानुसार, स्वच्छता निरीक्षक सौरभ कुमार वर्मा , स्वच्छता प्रभारी दीपक चतुर्वेदी , स्वछता दारोगा रामयश सोनी वा अदम्य सेवा समिति के टीम लीडर मुकुल द्विवेदी वा टीम मेंबर्स त्रिलोक सुनील गायत्री, सुषमा वा नगर परिषद् के समस्त कर्मचारी गण साथ ही सफ़ाई मित्रो की उपस्तिथि में रैली निकाली गई रैली निकाय से होते हुए वार्ड नं 04 से वार्ड नं 06 तक रैली निकाली गई थीम हम है तैयार के तहत् आम जन, नागरिक बंधु, व्यापारी बंधुओं से मिलकर उनसे संवाद किया कि वा वार्डो में रहवासियों से संवाद कर उनसे कचड़े के बारे में जानकारी बताई गई की कचड़े को तीन भागों में बिभक्त कर निकलने वाले कचड़े को डस्टबिन के माध्यम से कचड़ा गाड़ी में देवे अपने नगर को स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य समय व सहयोग प्रदान करें साथ ही सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की असंतुष्टि होने पर आप अपने मोबाइल फोन से स्वच्छ महुआ ऐप द्वारा शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिस पर निकाय द्वारा 24 घंटे के अंदर उस का निराकरण किया जाना सुनिश्चित है वा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 स्टार रैंकिंग का फीडबैक लिया गया। समस्त आम जन ने नगर की सफाई व्यवस्था को सराहा व सफाई मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। रेस्ट हाउस पहुंचकर सभी ने मिलकर स्वछता की शपथ ली सभी ने संकल्प लिया कि वह अपने नगर को स्वच्छ व स्वस्थ रखेंगे,