अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान ब्यौहारी द्वारा आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,
97 वर्ष के वृध्द की सभा मे रही उपस्थिति
दो किलोमीटर के काफिले के साथ पहुची मुख्य अतिथि
तीन हजार से भी अधिक ब्राह्मणों ने बढाई कार्यक्रम की शोभा, खचा खच भरा रहा ब्राह्मणो से पंड़ाल
ब्यौहारी- अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन मे दूर-दूर से भी लोग अपने समाज के कार्यक्रम मे पहुचें, कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा किया गया जँहा कार्यक्रम के साथ साथ ब्राह्मण भोज का भी आयोजन किया गया, निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी लोकसभा सांसद पंडित रीति पाठक, को रिसीव करने के लिये ब्राह्मणो का काफिला रवाना हुआ, दो किलोमीटर के काफिले के साथ पहुची विशिस्ट अतिथि का भव्य स्वागत कर मंचासीन किया गया, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस डी एम प्रमोद पांडेय, राम किशोर चतुर्वेदी, डा. एम पी तिवारी, अध्यक्षता सन्तोष उपाध्याय द्वारा की गई।
ब्राह्मण वक्ताओ ने दिया अपना उदबोधन
सभा मे उपास्थित ब्राह्मण ओजस्वी वक्ताओ मे पं.चन्द्रमा तिवारी, संस्था के संरक्षक सुनील पान्डेय, पं. राम किशोर चतुर्वेदी, श्री मती गायत्री मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, विजय द्विवेदी एवं अन्य वक्ता समाज में एकता, समाज हित, रास्ट्र हित मे सभा को सम्बोधित करते हुए समाज को एक जुटता के साथ सेवा संस्थान मे रहकर सम्पूर्ण समाज का हित करने का पाठ पढ़ाया, वही संस्थान के सचिव पं.राम बदन पान्डेय द्वारा सेवा संस्थान के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान का गठन दिनांक – 28-05-2020 को ब्यौहारी तहसील में किया गया, यह संस्था एक चेरिटेबल ट्रस्ट है जिसमें सभी ब्राह्मणों को सनांतन संस्कृति से अवगत कराते हुए, उन्हें धर्मानुसार आचार-विचार के लिए प्रेरित करना तथा सभी ब्राह्मण एक होकर संम्पूर्ण समाज राष्ट्र की सेवा करने के लक्ष्य पर विना किसी भेद-भाव के निरंन्तर प्रगतिशील है, गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाकर सभी को मूल उद्देश्य से अवगत कराते हुए, आज ब्यौहारी के मुख्य कार्यालय में सेवा संस्थान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, सभा में सभी क्षेत्रों पाच हजार लगभग ब्राह्मण एकत्रित हुए और सभी संम्पूर्ण समाज के उत्थान के लिए अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त किया”
यहाँ हुए कार्यक्रम –
अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान के गठन के बाद प्रथम बैठक बुढ़वा क्षेत्र के ग्राम-धरी नं.2 में मुद्रिका प्रसाद पाण्डेय, राम चरित द्विवेदी, द्वितीय बैठक पपौंध क्षेत्र के निपनिया ग्राम में सत्रुधन चतुर्वेदी के निवास में, तृतीय बैठक बाणसागर क्षेत्र के खांड में राजीव वाजपेई के निवास पर, चतुर्थ बैठक पपौंध के ही ग्राम निपनिया हीरापुर में राजकिशोर तिवारी ‘राजा’ के निवास एवं बृजेश पाण्डेय एड के निवास ग्राम कुंआ में, पंचम बैठक बनसुकली क्षेत्र के ग्राम चरहेंट में बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, दद्दी राम पाण्डेय जी, ध्रुव कुमार पाण्डेय के निवास पर, षष्ठम सम्मेलन ग्राम अमझोर में चंद्रमा प्रसाद तिवारी के यहां, सप्तम सम्मेलन ग्राम बुढ़वा के महावीरन में, अष्ठम सम्मेलन बांणसागर में सेंट्रल बैंक के सामने हनुमान मंदिर में, नवम् सम्मेलन कार्यक्रम ग्राम देवरा में विजय शुक्ला के निवास पर, दशवा सम्मेलन साॅई मंदिर मुदरिया ब्यौहारी में अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष उपाध्याय जी के निवास पर, ग्यारवां सम्मेलन ग्राम चितरांव में, बारहवां कार्यक्रम ग्राम देवरी, तेरहवां सम्मिलन कार्यक्रम ग्राम मसीरा में प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में, चौदहवां सम्मेलन कार्यक्रम ग्राम ओदारी में शिवमोहन पाण्डेय एवं दीपक पाण्डेय के नेतृत्व में, पंद्रहवां सम्मिलन कार्यक्रम ग्राम मुदरिया ब्यौहारी में अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष उपाध्याय जी के निवास पर दिनांक-18-2-21 को सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी ब्राह्मणों की उपस्थिति प्रार्थनीय रही।
कार्यक्रम मे महेन्द्र तिवारी, अत्यंत बृद्ध श्री शिवशरण चतुर्वेदी, पंडित बाल्मीक गौतम, रामरोहित मिश्रा,
प्राणेन्द्र उपाध्याय, सुखेन्द द्विवेदी, चन्द्रमा तिवारी, बृजेन्द्र पांडेय, ध्रुव पान्डेय, सतिका तिवारी, वेद उर्मलिया, विपिन द्विवेदी, वीरेंद्र मिश्रा, वेद उपाध्याय, मुकेश द्विवेदी, विनय द्विवेदी, श्रीनिवास मिश्रा, सतीश तिवारी, सचिन तिवारी, विकास तिवारी, मोन्टी द्विवेदी, सच्चितनंद शुक्ला, विनय मिश्रा, गौरव पायसी, विकाश मिश्रा, प्रकाश पांडेय, बृजेश मिश्रा, मुकुल द्विवेदी, रविशंकर शर्मा, शरद गौतम, अनूप शर्मा, के आलावा लगभग पाँच हजार क्षेत्र के प्रतिष्ठित विप्र, युवा व महिलाओं की उपस्थिति से सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल भरा रहा जहां युवा कार्यकर्ताओं का हुजूम एकत्रित था कार्यक्रम का संचलन आर बी पान्डेय उर्फ तूफानी द्वारा किया गया।