ऐतिहासिक धरोहर एवं धार्मिक आस्था का केंद्र लखबरिया में पांच दिवसीय मेले का आयोजन।
राजेंद्रा कॉलरी।(अबिरल गौतम) अरझूला ग्राम के लखबरिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक धरोहर एवं धार्मिक आस्था का केंद्र लख बरिया में पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, यह मेला 16 फरवरी 2021 को प्रारंभ हुआ है जो कि 20 फरवरी 2021 तक चलेगा स्मरणीय हो कि इस मेले में दूरदराज से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं और भगवान गुप्तेश्वर महादेव सहित अन्य देवी देवताओं का दर्शन लाभ मेले का लुफ्त उठा रहे हैं। यह मेला बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष लगता है। पुरातात्विक विभाग का कहना है, कि महाभारत कालीन युग का अवशेष लखबरिया में देखने को मिलते हैं बताया जाता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों के द्वारा लख बरिया में स्थित गुफाओं का निर्माण किया गया अर्जुन के द्वारा भगवान शिव को खुश कर पशुपति नामक शस्त्र प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी और भगवान शिव प्रसन्न होकर अर्जुन को शस्त्र प्रदान किया पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां लाख कोठरी का भी निर्माण बताया जाता है ऐसी मान्यता है कि यहां गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है यही कारण है कि यहां भारी भीड़ मेले के आयोजन में देखने को मिल रही है।
ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा लगाया गया चिंतन शिविर।
मेले में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा लोगों में धर्म एवं ज्ञान को लेकर ईश्वर के स्वरूप व ब्रह्म ज्ञान के विषय में जानकारिया दी जा रही है और चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिये पुलिस प्रशासन एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी निभा रहे हैं अपनी भूमिका मेले के आयोजन में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं साथ ही ट्रस्ट के पदाधिकारी भी व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।