रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस एवं चिरमिरी कटनी पैसेंजर चालू करने दिया ज्ञापन
अनूपपुर (अबिरल गौतम) अमलाई मंडलम कांग्रेस कमेटी बरगवां अमलाई के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को ज्ञापन देकर रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस और चिरमिरी कटनी पैसेंजर चालू कराने की मांग की गई ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि अमलाई ग्रामीण क्षेत्र है एवं ग्रामीणों के बच्चे बुरहार शहडोल बस से पढ़ने जाते हैं बस का किराया बुरहार के लगभग ₹30 रुपए एक तरफ का है दोनों तरफ का ₹60 होता है क्योंकि ग्रामीण अंचल में सभी संपन्न नहीं है और स्कूल की फीस यदि 400 है तो बस का मासिक किराया लगभग ₹2000 होता है जो गरीबों के लिए संभव नहीं इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार उपरोक्त रेलगाड़ियों का परिचालन अति आवश्यक है अमलाई तथा आसपास के लोगों को सस्ती चिकित्सा हेतु बिलासपुर आना जाना पड़ता है जो प्रातः रीवा बिलासपुर से जाकर उसी ट्रेन से शाम को वापस भी आ सकते हैं अतः उक्त सभी मांगों को ध्यान रखते हुए आमला तथा आसपास के ग्रामीण आदिवासियों तथा गरीब जनसुनवाई की मांग को स्वीकार करते हुए उपरोक्त दोनों रेलगाड़ियों को तत्काल चलाने की कार्यवाही की जाए ज्ञापन में दीपक जोशी ,श्रीमती पूजा जोशी, अखिलेश सिंह, सौरव सिंह, रामकुमार ,सलीम अहमद ,रमाशंकर सिंह ,सानू अली ,मीना केवट, पंकज पाल प्रवेश जोगी ,संदीप शर्मा, प्रवीण शर्मा ,सुधारानी सिंह ,शुभम शर्मा अटल पाल पंकज सिंह आदि के नाम शामिल है