December 5, 2025

बस दुर्घटना में 1 मृत कई गंभीर रूप से घायल

0
IMG-20210216-WA0004

शहडोल।(अबिरल गौतम)जयसिंहनगर मे बस पलटी 1 मृत कई घायल जयसिंह नगर नगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर रीवा रोड पर अखड़ार नदी के पास नफीस बस ट्रैवल्स कवर्धा से लखनऊ चलने वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बेमेतरा निवासी धनुष साहू उम्र 42 वर्ष छत्तीसगढ़ की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तथा कई यात्री घायल हुए घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह अपने स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर में भर्ती कराया तथा यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था की गई घटना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज किए गए यात्रियों को दूसरे बस की व्यवस्था कर गंतव्य स्थानों तक भिजवाया गया घटना के संबंध में बताया गया की नफीस ट्रेवल्स कि बस एमपी 18 पी 1024 कि बस लखनऊ से कवर्धा की ओर जा रही थी रास्ते में जयसिंह नगर के पास सोनू ढाबे में बस रुक कर चाय पिया गया था वहां से रवानगी के बाद 100 मीटर की दूरी पर बस अचानक अनियंत्रित होकर उलट गई बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *