नवा बिहान :कांग्रेस की पोल खोल यात्रा के पहले दिन 500 लोग बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
JOGI EXPRESS
चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ विधानसभा छेत्र के अंतिम छोर सकडा ,चरौंदा से शुरू हुई नवा बिहान पोल खोल यात्रा, पोल खोल यात्रा को लेकर जनता में गजब का उत्साह दिख जनता के बीच पहुचकर उनके हितार्थ क्या क्या कार्य हुए जब पूछ गया तब जनता ने बताया न तो व्रद्धा पेंसन मिल रहा ,न ही हमारा नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया सरकार जरुर डिजिटल इण्डिया बनाने में जुटी हुई है परंतु जमीनी हकीकत बिलकुल ही अलग है हमारे गाव से दस किलोमीटर की दूरी पर एटीएम है यदि हम बैंको में पैसा रखते भी है तो निकालने के लिए दस किलोमीटर का सफ़र करना पड़ेगा क्या ये है डिजिटल इण्डिया ,
वही ग्रमीणों ने बताया तीन साल से यहाँ सूखा पड़ रहा लेकिन अभी तक सरकार कोई राहत हमें प्रदान नहीं कर रही,आगे देखे तो इसी गाव में कितने ही गरीब किसान है जिन्होंने कर्ज माफ़ी के लिए आज भी अधिकारियो के दफ्तर के चक्कर काटते हुए देखे जा सकते है , जनता ने अपनी बात रखते हुए बताया की आज भी कोई सुविधा उन तक नहीं पहुची है नवा बिहान पोल खोल यात्रा कांग्रेस चिकित्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपध्याक्ष डॉक्टर विनय जायसवाल ने ग्रामीणों से सुनी तो उन्होंने कहा आप सब को एक जुट होना होगा एकता ही आप को आप का अधिकार दिलाएगी, डॉ विनय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा के लगभग 500 ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ली जहा पर सभी नए सदस्यों को फूल माला पहना कर उनका अभिवादन किया गया
नवा बिहान पोल खोल यात्रा में प्रमुख से डॉ विनय जायसवाल चिरमिरी से गए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष कश्यप मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी राकेश श्रीवास्तव वरुण शर्मा वाचस्पति दुबे बलदेव दास भागवत साहू इस्लाम रज्जाक खान अज्जू भाई मनेंद्रगढ़ से आए पार्षद अभिषेक प्रजापति वर्मा देवेंद्र सिंह जी के डी महंत मिलिंद काशी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय शर्मा जी चंद्रभान वर्मा जी अरुण विश्वकर्मा योगेश साहू नितिन सिंह और युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता युवा नेता चिरमिरी के शिवांश जैन अपने साथियों के सहित उपस्थित थे साथी एलेक्स लाइनर मोहन विवेक कर दीपक साहू शिवराम प्रधान रिंकू दास एवं उनके साथ ग्रामीण क्षेत्र से मनोज साहू और युधिष्ठिर कमरों उत्तम पांडे श्रीकांत गरेवाल एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे