December 5, 2025

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो अनूपपुर जिला चिकित्सालय:भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने की माँग

0
IMG-20210215-WA0018

अनूपपुर(अबिरल गौतम)अनूपपुर जिला चिकित्सालय का नामकरण देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर किया जाना चाहिए । म प्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह एवं कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर से इस आशय की मांग जिले के भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने की है। श्री द्विवेदी ने कहा है कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर जिला चिकित्सालय का नाम रखा जाना हम सब के लिये सम्मान और गौरव की बात होगी। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता देश के साथ – साथ वैश्विक नेता के रुप में रही है। उनकी सरलता,सहजता और सहृदय मानवीय संवेदनशीलता के सभी प्रशंसक हैं ।

जिला चिकित्सालय का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना जिले का गौरव होगा। उन्होंने म प्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह के जिला आगमन पर उनसे भेंट करके इस हेतु एक पत्र सौंपने की बात कही है तथा जिला प्रशासन से अतिशीघ्र जिला चिकित्सालय का नाम भारत रत्न पं. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने हेतु इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *