अंगद का पाँव हो गया इंजीनियर इंद्रजीत पटेल:सत्यनारायण सोनी
सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर को लिखित शिकायत की।
अनूपपुर।(अबिरल गौतम) बार बार कई वर्षों से अनिमितताओं व भ्रष्टाचार में लिप्त इंजीनियर जनपद पंचायत जैतहरी जो कि निरंतर अपने कार्यकाल के दौरान लाख शिकायतों के बाद भी शासन की पुख्ता सबूत पेश करने के बाद भी किये गए शिकायतों की एक लंबी फेहरिस्त होने के बाबजूद ठण्डे बस्ते में है।और सात साल से अंगद की तरह पैर जमाया है।
भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी ने अपने लिखित शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर से जनपद पंचायत जैतहरी में पदस्थ उपयंत्री इंद्रजीत पटेल और रेशमा सिंह द्वारा पिछले छः साल में किये गए निर्माण कार्यों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की जाँच कराये जाने की माँग की है।
यह भी कहा है कि पंचायत सचिवों के बीच अपनी शाख बनाते हुए, वर्षों से अपने कार्यक्षेत्र में स्वीकृत निर्माण कार्यों का फर्जी मूल्यांकन व सीसी जारी कर जनकल्याण कारी योजनाओं पर ग्रहण लगाया है।इस प्रकार किये गए अनिमितताओं की जाँच पड़ताल करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही करने की माँग की है।