मंडल का चला जादू: रातोंरात शिक्षाकर्मियो की हड़ताल बिना शर्त समाप्त
JOGI EXPRESS
रायपुर : संविलियन सहित विभिन्न मांगो को लेकर 20 नवंबर से हड़ताल पर चल रहे शिक्षाकर्मियो की हड़ताल, एका एक आधी रात समाप्त हो गई है. शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियों ने बिना किसी शर्त के एक हड़ताल वापस ले ली है. उल्लेखनीय है की शिक्षाकर्मियो की हड़ताल को विभिन्न राजनितिक पार्टियों का समर्थन भी प्राप्त था मगर उसके बाद भी हड़ताल का अचानक बिना किसी शर्त के समाप्त होजाना सरकार की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
राजनीतिक हलकों की अगर बात करें, तो शिक्षाकर्मियों की हड़ताल को कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी, भाकपा, आम आदमी पार्टी समेत सभी पार्टियों का समर्थन मिला हुआ था. कांग्रेस ने तो शिक्षाकर्मियों के समर्थन में आज महाबंद का भी ऐलान किया था.पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इसे कांग्रेस की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार डर गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दबाव के कारण सरकार बैकफुट पर आ गई है.वहीं आम लोगों को शिक्षाकर्मियों की हड़ताल से ज्यादा मतलब नहीं था, लेकिन चूंकि हड़ताल रातोंरात खत्म हो गई है, तो उनमें भी इस बात को लेकर जिज्ञासा देखने को मिल रही है कि आखिरकार रातोंरात ऐसा क्या हुआ कि शिक्षाकर्मियों ने बिना शर्त हड़ताल वापस ले ली. अभी तो प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हुआ है. . वहीं कई शिक्षाकर्मी भी हड़ताल वापसी के ऐलान पर चकित हैं. बता दे प्रदेश सरकार ने पहले ही साफ़ कर दिया था की शिक्षाकर्मियो का संविलियन नहीं होगा, उसके बाद भी प्रदेश के शिक्षाकर्मी पूरी ताकत लगा कर प्रदेश भर में आन्दोलन कर रहे थे, इस बीच कई शिक्षाकर्मीयो को अपनी जान भी गवानी पड़ी उसके बाद भी हड़ताल का बिना शर्त समाप्त हो जाना समझ से परे है! .