December 5, 2025

मुख्य मार्ग एम पी आर डी सी शहडोल, बुढ़ार, अमलाई, चचाई मार्ग के किनारे जल्द पूरा हो नाली निर्माण कार्य:- सत्यनारायण फुक्कू सोनी

0
IMG-20210214-WA0004

अनूपपुर।(अबिरलगौतम)भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी ने अपने लिखित पत्र में उल्लेख करते हुए विगत कई महीनों से निर्मित एम पी आर डी सी शहडोल के द्वारा सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद अमलाई, चचाई, अनूपपुर मुख्य मार्ग के किनारे नाली निर्माण कार्य कराए जाने की माँग खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह से की है।
अध्यक्ष ने कहा कि बरसात से पहले अधूरी पड़ी नाली निर्माण कार्य को प्रगति प्रदान करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए ताकि घरों में व सड़कों पर पानी भराव के कारण सड़क खराब होने से रोका जा सके।
इस प्रकार सड़कों के दोनों तरफ पक्की नाली निर्माण कार्य के साथ साथ जल निकासी की तत्काल व्यवस्था कराई जाए।राहगीरों व जनता को होने वाली असुविधा से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *