भूख प्यास और धूप से तड़पते रहे बेजुबान पशु बेखौफ नजर आई सीधी पुलिस
जयसिंहनगर(अविराल गौतम )थाना सीधी के पोड़ी का पूरा मामला दिनाँक 12/02/021 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर पोड़ी बरटोला कि तरफ पैदल भैसा लेकर जा रहे हैं जिनको कानपुर उत्तर प्रदेश गो कशी के उद्देश्य ले जाया जाएगा पुलिस की टीम में एएसआई नागेन्द्र सिंह परिहार प्रधान आरक्षक साहब सिंह मिथला मिश्रा आरक्षक दिनेश शिवकुमार सिंह हेमंत सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 22 नग भैसा जप्त किए हैं जिनको अपनी अभिरक्षा में लेकर पशु क्रूरता अधिनियम 1960की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना किया जा रहा है, और जब्त मवेशियों को सुरक्षित सीधी गौशाला में सीधी सरपंच सचिव को सौपा गया है
लेकिन सीधी पुलिस विभाग की कार्रवाई पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है कि जब उन बेजुबान ओं को शुक्रवार दोपहर पुलिस अभिरक्षा में लिया जा कर विवेचना किया जा रहा है तो उन बेजुबान पशुओं के चारा पानी और छाया का प्रबंध भी कराना जरूरी था लेकिन इन सबसे परे सीधी पुलिस द्वारा विवेचना के नाम पर मशगूल रहे एवं बेजुबान ओ को अभी रक्षा के नाम पर मानवी दृश्य को व्यथित करती दृश्य दिखाई दी जिनमें सभी बेजुबान पशुओं को भूख प्यास और कढ़ी धूप में तड़पते हुए छोड़ दिया गया खबर लिखे जाने तक ना तो पुलिस प्रशासन द्वारा नाही पशु तस्करों द्वारा मुक्त पशुओं के चारा पानी का कोई प्रबंध नहीं किया किया गया,ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सारा कसूर इन बेजुबानों का ही हो
कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावा