एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा बालिकाओं को दिया जा रहा शिक्षा
शहडोल (रसमोहनी)।(अबिरल गौतम) शिक्षा बिना सब कूछ अधुरा शहडोल के अंतर्गत गोहपारू (बुढार) में एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा कोविद 19 के बजह से विद्यालय बन्द होने में चलाई जा रही कैम्प विद्या जिसमे खेल खेल के माध्यम से बच्चों का शिक्षा से जुड़े रहना जिसमे 6 से 14 वर्ष के 15 बच्चों को शामिल किया जाता है। व जीवन कौशल शिक्षा जिसमे कक्षा 6,7,8 के 13 बच्चियों को शामिल कर उन्हें खेक खेल के माध्यम से उन्हें शिक्षा दी जाती है जिससे बालिकाओं में लीडर सिप विकसित होगी और समुदाय में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ेगी। यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक श्री मति सफीना हुसेन जी के निर्देशन में व ब्लॉक ऑफिसर श्री प्रतीक पांडे जी के मार्गदर्शन और फील्ड कोडिनेटर शिवराम चतुर्वेदी के नेतृत्व में चलाई जा रही है जिसमे सहयोगी टीम बालिका मीना केवट, पूजा साहू, सागर नामदेव,कमलेश सिंह,राहुल तिवारी,अनीता सिंह, ज्ञान सिंह, ज्ञानवती प्रजापति,चंद्रकली बैगा, कमलेश्वर यादव का सहयोग सराहनीय रहता है।