November 23, 2024

राष्ट्रपति आज राष्ट्रपति भवन के वार्षिक “उद्यानोत्सव” का शुभारंभ करेंगे

0
File Photo

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद आज 12 फरवरी 2021 को राष्ट्रपति भवन के वार्षिक “उद्यानोत्सव” का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुगल गार्डन आम जनता के लिए 13 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 (प्रत्येक सोमवार को छोड़कर, क्योंकि सोमवार का दिन रख-रखाव के लिए सुरक्षित है।) तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा।

एहतियात के तौर पर इस वर्ष राष्ट्रपति भवन से टिकट खरीदकर गार्डन में प्रवेश करने की सुविधा नहीं मिलेगी। आगंतुकों को केवल अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गार्डन का लुत्फ उठाने की अनुमति होगी। अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है-https://rashtrapatisachivalaya.gov.in अथवा https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx.

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एक-एक घंटे के सात अग्रिम बुकिंग स्लॉट उपलब्ध होंगे। आगंतुकों को अंतिम प्रवेश शाम 4 बजे दिया जाएगा। प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश दिया जा सकता है। इस दौरान आगंतुकों को मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का ध्यान रखना जैसे कोविड प्रोटॉकॉल्स का पालन करना होगा।प्रवेश द्वार पर आगंतुकों को थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा। कोविड महामारी से संबंधित अति संवेदनशील लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस दौरे पर न आएं।

आगंतुकों का प्रवेश और निकासी राष्ट्रपति संपदा के प्रवेश द्वार संख्या 35 से होगी। यह प्रवेश द्वार नॉर्थ ऐवेन्यु को राष्ट्रपति भवन से जोड़ने वाले मार्ग के नज़दीक है।

आगंतुकों से निवेदन किया जाता है कि वे अपने साथ किसी भी तरह की पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/महिलाओं का पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, डिब्बे, छाता, खाद्य सामग्री आदि न लाएं। राष्ट्रपति भवन में जनता के लिए निर्धारित किए गए मार्ग में विभिन्न स्थानों पर आगंतुकों को हैंड सेनिटाइजर्स, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा/चिकित्सा सुविधाजैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

भवन परिसर में प्रत्येक वर्ष खुलने वाले मुगल गार्डन के अलावा, आम लोग भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का दौरा भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आगंतुक ‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ में भी शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप विजिट कर सकते हैः http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *