विद्युत व्यवस्था से खफा किसानों ने एसडीएम जयसिंह नगर के समक्ष अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

0
IMG-20210210-WA0009

जयसिंहनगर(अबिरल गौतम) अंतर्गत मसीरा से लगे हुए दर्जनों गांवों के किसानों ने आज एसडीएम जयसिंहनगर को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा किसानों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे क्षेत्र में विगत 3 वर्षो से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है कभी कभार बिजली आती है जिनमे बल्ब भी नहीं जलते तो किसानों के फसलों की सिंचाई की बात तो दूर की बात शासन प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लाखो बार अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला निराश कृषकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर 2 दिन के अंदर हमारे क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत वितरण सुनश्चित नहीं कराई गई तो आगामी 11 फरवरी को कटनी जनकपुर मार्ग पर हजारों कृषक अपने ट्रैक्टर एवं विभिन्न उपकरणों सहित धरना प्रदर्शन करेंगे एवं जब तक विद्युत आपूर्ति प्रदान नहीं की जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *