December 6, 2025

आशा सिंह सेंगर को राष्ट्रीय सहकारी संघ की महिला कमेटी के सदस्य बनने पर हर्ष।

0
IMG-20210210-WA0000

अनूपपुर(अबिरल गौतम)भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी आशा सिंह सेंगर को भारत सहकारी क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था राष्ट्रीय सहकारी संघ एनसीयूआई महिला कमेटी में सदस्य बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष हैं जिला अनूपपुर की श्रीमती रश्मि खरे जिला संयोजक एनजीओ कारीगर ने भोपाल जाकर आशा सिंह सेंगर को उनके मनोनयन नियुक्ति पर शुभकामनाए व बधाई दी। रश्मि खरे ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी वरिष्ठ नेत्री महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती आशा सेंगर पार्टी के दायित्व के निर्वहन विगत 15 वर्षों सहकारिता क्षेत्र में निरंतर सदस्य के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे। हम सभी के लिए व अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि हमारे प्रदेश भारत की सहकारी क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था राष्ट्रीय सहकारी संघ एन सी यू आई महिला कमेटी में सदस्य बनाए गए हैं।यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है जिस पर हम सभी कार्यकर्ता व सहकारी संघ से जुड़े हुए सदस्य की ओर से जिसमें जिला संयोजक सहकारी समूह रश्मि खरे,बंदना मिश्रा दिवेदी ,ममता सोनी, आशा टावरी,मंजू कहार , तारा तिवारी,रीना यादव,विनीता गुप्ता,ने हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *