November 22, 2024

कलेक्टर ने कोतमा एन पी एल टूर्नामेंट में क्रिकेट खेल का उठायाआनंद

0

कलेक्टर ने किया खिलाड़ियों से परिचय श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाये

टूर्नामेंट के चतुर्थ दिवस प्रथम मैच वार्ड नं 10 और वार्ड नं 9 के बीच हुआ। वार्ड नम्बर 10 ने पहला मैच जीता

दूसरा मैच वार्ड नम्बर 13 और वार्ड नम्बर 3 के बीच हुआ
जिसमे वार्ड नम्बर 13 ने 187 रन का बड़ा लक्ष्य दिया और जीत हासिल किए।

आमन्त्रित खिलाड़ी लकी द रेशर के उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन ने ग्राउंड में जलवा बिखेरा

कोतमा।(अबिरल गौतम) कोतमा नगर में लहसुई कैम्प गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में स्व, राजेश सोनी की स्मृति में नगर पालिका प्रीमियर लीग vll टेनिश बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का 6 फरवरी से 13 फरवरी तक 7 दिवसीय टेनिश बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ हो चुका है।आज दिनांक 9 फरवरी को टूर्नामेंट के चतुर्थ दिवस जिले के मुखिया कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर का गुरु द्रोणाचार्य खेल परिसर कोतमा में मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ। जिनका स्वागत नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा,हनुमान गर्ग ने किया। कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा ने कोतमा एन पी एल में पधारे हुए मुख्य अतिथि चन्द्र मोहन ठाकुर का मंच पर स्वागत किये। आयोजक समिति द्वारा आज के प्रथम सीनियर मैच के खिलाड़ियों से कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर का परिचय करवाये। खिलाड़ियों से परिचय उपरांत कलेक्टर ठाकुर ने टूर्नामेंट में टेस्ट बैटिंग कर मैच की शुरुवात करने की घोषणा किये। स्वागत की परंपरा को निभाते हुए अध्यक्ष मोहिनी वर्मा ने टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कलेक्टर ठाकुर को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किये वही उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने बैच लगाकर कलेक्टर का स्वागत किये। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल,नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा ने स्वागत किये। उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा द्वारा विद्युत मण्डल जेई सुशील कुमार यादव,राजेश जैन, पत्रकार संतोष मिश्रा,का व दिप्पू सोनी द्वारा अभिषेक शर्मा का मंच पर स्वागत किया गया।

आज चतुर्थ दिवस का मैच वार्ड नम्बर 9 और 10 के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड नम्बर 9 ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण व बॉलिंग का फैसला किये। पहली पारी की बैटिंग करते हुए जहां वार्ड नम्बर 10 ने 12 ओव्हर में 6 विकेट के नुकशान में 130 बनाकर 131 रन का लक्ष्य दिए वही दूसरी पारी खेलने उतरी वार्ड नम्बर 9 12 ओव्हर में
85 रन ही बना पाई व आल आउट हो गयी। इस तरह वार्ड नम्बर 10 ने जीत हासिल की। वही दूसरे मैच में वार्ड नम्बर 3 ने टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय लिए वहीं वार्ड नम्बर 13 ने 12 ओव्हर में 2 विकेट के नुकशान में 187 रन ला एक बड़ा लक्ष्य वार्ड नम्बर 3 को दिए। वही वार्ड नम्बर 3 से आये मेहमान खिलाड़ी लकी द रेशर के खेल का जलवा दर्शकों ने देखा, वही वार्ड नम्बर 3 से आये मेहमान खिलाड़ी सुमित कोठारी 9 वी ओव्हर की पहली बाल में ही कैच आउट हो गए। अंतिम दौर में 12 बाल में
53 रनों की दरकार बनी। 11 रन की समाप्ति पर 149 रन बना पाई 6 गेंदों में 38 रनों का बड़ा स्कोर का अंतिम बाल तक वार्ड नम्बर 3 पीछा करती रह गयी। लास्ट की 4 गेंद और 28 रनों के अंतिम दौर में भी खिलाड़ी लकी द रेशर नाबाद रहे और वार्ड नम्बर 13 ने जीत हासिल की ली।

कोतमा नगर पालिका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अनूपपुर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने आयोजन को देखकर नगर पालिका कोतमा को बधाई दिए साथ ही चंद्रमोहन ठाकुर ने कहे कि इस आयोजन मैँ मुख्य अतिथि की बजाय दर्शक के रूप में आया हुआ हूँ। अनूपपुर जिले में इतने भव्य टूर्नामेंट के लिए कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष पूरी परिषद बधाई की पात्र है। इस टूर्नामेंट को देखकर यह लग रहा कि जैसे कोई बड़ा टूर्नामेंट देख रहा हूँ। खेल प्रतिभा दिखा रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने सराहना किये।

विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल जो वार्ड नम्बर 10 के प्रायोजक भी हैं उन्होंने अपनी टीम सलेक्शन के लिए गुड्डू चौहान को धन्यवाद दिए। कि उनके सलेक्शन पर वार्ड नम्बर 10 ने जीत हासिल की साथ ही मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज इस टूर्नामेंट के आयोजन श्रेय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व, राजेश सोनी
को जाता है जिनके प्रयास से कोतमा नगर पालिका प्रीमियर लीग की शुरुवात हुई जो आज सातवें वर्ष सुचारू है। वार्ड नम्बर 9 के प्रायोजक सुशील कुमार यादव ने कहे कि कोतमा नगर पालिका प्रीमियर लीग अपने आप मे एक अलग ही पहचान रखती है बीते 3 साल से मैँ स्वयं टीम लेता हूँ व टूर्नामेंट का लुत्फ उठाता हूँ। यहां क्षेत्रीय प्रतिभाओं के साथ आमन्त्रित खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन देखने का अवसर मिलता है।

आज के चतुर्थ दिवस टूर्नामेंट में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल,नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, विद्युत मण्डल जेई सुशील कुमार यादव,राजेश जैन, पत्रकार संतोष मिश्रा,सिद्धार्थ द्विवेदी उमेश मिश्रा, उर्मिला गर्ग,शिवकुमार मिश्रा,अजय तोमर
रत्नेश उपाद्याय, सुनील वर्मा,अभिषेक सराफ,गागी नारवानी,रज्जन शुक्ला,पारस मिश्रा,नन्हू गुप्ता, दिप्पू सोनी के साथ परिषद के पूरे पार्षद,परिषद की टीम सैकड़ों दर्शकों के साथ मीडिया उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *