गाँधीनगर प्रीमियर लीग सीजन-2 का फाइनल मैच हुआ संपन्न
सविनय इलेवन इंदिरा नगर बना फाइनल मुकाबले का विजेता।
अनूपपुर।( अबिरल गौतम) 23/01/2021 जनवरी माह से गाँधी नगर प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य सुभारम्भ किया गया।और दिनांक 09/02/2021को भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुकाबला सविनय इलेवन और न्यूरल सिस्टम-11के बीच संपन्न हुआ।मैच की शुरुआत में सविनय-11के द्वारा टॉस जीतकर पहलेबल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सोलह ओवर में 168 रन बनाया 08 विकेट खोकर साथ ही न्यूरल सिस्टम-11 के समक्ष 169 रनों के लक्ष्य जीत के लिए रखा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सोडा कॉस्टिक यूनिट ओपीएम अमलाई कार्मिक प्रबन्धक अविनाश कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ शिव सिंह भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य अनूपपुर, अमरजीत सिंह बग्गा इंडियन ऑटो मोबाइल अमलाई संचालक,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष मिश्रा भाजपा ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष व भाजपा ग्रामीण मण्डल मीडिया प्रभारी बृजेन्द्र कुमार मिश्रा एवं गाँधीनगर प्रीमियर लीग सीजन-2 के आयोजक विवेक पाण्डेय ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम खेल मैदान पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को कहा की खेल खेलभावनाओं के आधार पर खेलना चाहिए ताकि हम यह प्रेरणा ले सके कि हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ जीत हासिल करने की हो।और हम अपने खेल के माध्यम से अपना शारीरिक,बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के साथ साथ सर्वांगीण विकास कर सकें।
विशिष्ट अतिथि के द्वारा उपस्थिति खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए खिलाड़ियों के खेल के प्रति उत्साह व उमंग को देखकर उनके प्रति अपनी उदगार से ऊर्जा का संचार कर दिया।विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन ऑटो मोबाइल अमलाई संचालक अमरजीत सिंह बग्गा ऐसे खेल प्रेमी के रूप में कोयलांचल क्षेत्र में जाने जाते हैं कि उनके द्वारा खेल का आयोजन किसी भी खेलों का हो वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने व खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिये सदैव तत्पर रहते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
गाँधीनगर प्रीमियर लीग सीजन-2 के फाइनल क्रिकेट मैच में विजेता टीम को 11000 नगद पुरुस्कार और उपविजेता टीम को 5100 रुपये का नगद पुरुस्कार के साथ साथ दोनो टीमों को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किया गया।सभी खिलाड़ियों को उनके द्वारा बैटिंग,बॉलिंग व अधिकतम रन बनाने के लिए व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग अलग पुरुस्कारों से पुरुस्कृत किया गया।विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ शिव सिंह के द्वारा उत्कृष्ट बॉलर के रूप में राहुल न्यूरल सिस्टम-11के खिलाड़ी को 1100 रुपये ईनाम के तौर देते हुए उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुभाष मिश्रा ने कहा कि खेलने की कोई उम्र नही होती अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ शिव सिंह के साथ उनके कप्तानी में उनके क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा हूँ।उन्होंने बताया कि बड़ी गंभीरता से अपने टीम के साथ साथ खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ाते थे।आखिरकार सविनय इलेवन इंदिरा नगर ने 168 रन के लक्ष्य को पाकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
इस कार्यक्रम में राजदेव तिवारी, जितेंद्र राय, रजनीश शर्मा,रामचरण कँवर, वीरेन्द्र सोनी,रवि मिश्रा बाबा,पुष्पराज सिंह,प्रमोद सेन,अमन सिंह,अमित कँवर,हर्षित यादव,राज दुबे,संतोष मिश्रा, आदर्श मिश्रा, शक्ति मिश्रा,आंशुमान बल आयोजन समिति व आयोजक मण्डल सहित खिलाड़ी और सैकड़ों की तादाद में दर्शकों की उपस्थिति रही।