ग्राम पंचायत भद्रापाली के गायत्री स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया
अर्जुनी/रवान – बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भद्रापाली के गायत्री स्व सहायता समूह ग्राम में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। समिति की महिलाओं ने गलियों एवं सोकत टैक रामायण चौक के पास की साफ सफाई की। इस दौरान ग्राम भद्रापाली समिति के अध्यक्ष अश्वनी साहू ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीणों को अपने घरों के आसपास गंदगी को जमा नहीं कराना चाहिए, गंदगी होने से उसे जला देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर जहां साफ सुथरा दिखायी देगी, वहीं लोग भी गंदगी से फैलने वाली बिमारियों से निजात पा सकेंगे। साफ सफाई को लेकर व्यापक संदेश ग्रामीणों के बीच दिया गया। इस अवसर पर गायत्री स्व सहायता समूह भद्रापाली अश्वनी साहू अध्यक्ष चन्द्रिका साहू सचिव प्रभा वर्मा, राधिका वर्मा, सातों साहू, कमला साहू, सिमती साहू, माना साहू, सुनीता साहू, गंगा बाई साहू, मेघनाथ साहू समेत काफी संख्या में महिलाएं शामिल रही।