सहायक अभियंता रवि डोंगरवार की कार्य पर उदासीनता बरतने की हुई शिकायत।
अनूपपुर।(अबिरल गौतम)कोतमा में चल रहे वैकासिक कार्यों में मनमाने रवैये को देखते हुए कार्यों की गुणवत्ता व अनियमितता को देखते हुए स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने सहायक अभियंता की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने सहायक अभियंता के विरुद्ध लिखित शिकायत की है कि इनके द्वारा लगातार कार्यों की अनदेखी, कार्य मे उदासीनता व अनियमितता देखी जा रही है और क्षेत्र में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण कार्यों की गुणवत्ता भी सही नहीं होती है। कार्यों की गुणवत्ता पर नज़र डालें तो ग्रामपंचायतों में की जा रही निर्माण कार्य केवल जनता को भ्रमित करने का साधन मात्र रह गया है और मनमाने ढंग से कहीं भी अनचाही पुलिया का निर्माण करा दिया जाता है और शासकीय पैसों का बंदरबांट किया जाता है। ग्रामपंचायतों में बनी सड़के,पुलिया, मेड़ बंधान, शौचालय निर्माण, आवास योजना सहित मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार जारी है और कार्यों की स्वीकृति से लेकर कार्यों के पूर्ण होने तक मनमाना रवैया अपना कर निर्माण कार्य कराए जाते हैं और शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जाता है। सरकार द्वारा ग्रामीणों और ग्रामपंचायतों के विकासार्थ दी जाने वाली राशि का 50 प्रतिशत भी यदि सही तरीके से विकास कार्यों में प्रयोग किया जाए तो ग्रामपंचायतों और शहरों का अंतर ही समाप्त हो जाएगा लेकिन सरकार द्वारा ग्रामपंचायतों में दी जाने वाली राशि की लगातार होली खेली जाती है और निर्माण कार्यों पर पलीता लगाया जाता है। इन निर्माण कार्यो की उच्च स्तरीय जांच के लिए मंडल अध्यक्ष ने लिखित रूप से आवेदन किया है और कार्यवाही की मांग की है।