शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं को बेलिया बड़ी सचिव अपने मुताबिक कर रहा संचालित
भर्ती प्रक्रिया में हीलाहवाली, आवेदन और आवेदक लाभ से हुए वंचित।
अनूपपुर (विनोद पांडेय) जिले के अंतिम छोर कोतमा तहशील अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ीपंचायतीराज व्यवस्था के विपरीत दिशा निर्देश पर संचालित है।ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पंचायत में पदस्थ सचिव जोशी जो कि अन्य ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी से लगभग 25 किलोमीटर दूर हो कर सायंकाल ग्राम पंचायत भवन में आते हैं।जिसके कारण शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं व ग्राम सभाओं के आयोजन में लेटलतीफी की जाती है।किसी भी ग्रामवासी व हितग्राहियों को बीरभद्र जोशी का सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करना पड़ता है। बड़ी बिडम्बना है कि जहाँ सरकार के द्वारा शासन की महत्वपूर्ण व महती योजनाओं का लाभ जन जन को मिले और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो।किन्तु सचिव की लापरवाही बरतने के कारण सही समय पर काम न होने की समस्याओं से त्रस्त है हितग्राही।ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी समेत समूचे मध्यप्रदेश में ग्रामशभा मोबिलिज़र के भर्ती की सूचना जारी हुई प्राप्त आवेदन के मेरिट सूची के आधार पर 26 आवेदकों ने अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।भर्ती ग्राम पंचायत स्तर से करनी थी । परंतु राजनीतिक दवाब के कारण ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के सचिव द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई और चुकी आज आवेदको की अंतिम सूची जारी करने की अंतिम तिथि तक कोई कार्यवाही नही की गई। और उनसे पूछने पर उन्होंने कोरम का अभाव बता दिया गया। जबकि कोरम के अभाव में भी 2,5 उपस्थिति में भी कोई भी आदेश पारित किया जा सकता है।सचिव की तानाशाही की वजह से अपने द्वारा बनाये गए नियमों के आधार पर ग्राम पंचायत का संचालन किया जा रहा है।