अमरकंटक में चल रहे नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में अमलाई ने मंडला को 3 रन से हराया

0
IMG-20210208-WA0055

अनूपपुरl(अबिरल गौतम) पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदाअंचल स्पोर्टिंग क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय पंडित सुंदर महाराज बाबा के स्मृति मैं नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें 7 फरवरी दिन रविवार को अमलाई और मंडला के बीच खेला गया जिसमें अमलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 136 बनाएं और दूसरी पारी में मंडला ने131 बनाई जिस वजह से अमलाई में यह रोमांचक मैच को 3 रनों से जीत लिया जीत के मैन हीरो रहे अतुल केवट अमलाई की टीम से जिन्होंने 25 बालों में अपने टीम के लिए 51 रन का योगदान दिया जिस वजह से उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया और उनकी इस उपलब्धि पर उनकी टीम के खिलाड़ी नीलेश वर्मा कप्तान ,उपकप्तान रवि पांडे, अंकित यादव, मनीष तिवारी, हीरा सिंह श्याम, वरुण गोटिया, रवि दुबे ,विनय यादव ,अमित सिंह, भीम, मोंटी, राजेश ,सोनू ,आकाश , नीरज सिंह ,राकेश ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी की हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *