November 23, 2024

मड़ई मेला छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पहचान है – टंक राम वर्मा

0

अर्जुनी/ समीपस्थ ग्राम सरारीडीह में भव्य मेला मड़ई एवं रात्रि में माटी के मितान माठ वाले का कार्यक्रम रखा गया। स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद शर्मा विधायक एवं अध्यक्षता अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जिला पंचायत रायपुर के उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती अदिति बाघमार सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती सुनीता तारण दास डहरिया, श्रीमती रुकमणी ध्रुव सरपंच एवं दीपक तिवारी युवा नेता तिल्दा उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी टंक राम वर्मा ने कहा कि मड़ई मेला हमारे छत्तीसगढ़ की आपसी सद्भावना एवं भाईचारा का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ में खेती कार्य संपन्न होने एवं सब के घर में धान आ जाने के बाद मड़ई मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे आस पास के ग्रामीणों को अतिथि के रुप में आमंत्रित करते हैं एवं उसका आदर सत्कार किया जाता है। इससे पारस्परिक संबंधों में सुदृढ़ता आती है। हमारी सरलता, सहजता और अपनापन छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पहचान हैं। इसे बना कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रमोद शर्मा विधायक ने स्कूल परिसर में रंगमंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रु देने की घोषणा किये। कार्यक्रम को राजू शर्मा सभापति,अदिति बाघमार, सुनीता डहरिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नरसिंह वर्मा उपसरपंच, युवा कार्यकर्ता नरेंद्र सेन, पुनीत राम वर्मा, मनोहर सेन , संजय साहू, रितेश देवांगन दानसिंह रघुनाथ,लल्लू वर्मा रज्जू यादव, रामानंद, भागवत, ईश्वरी, रोहित, देवेंद्र, प्रकाश साहू, राकेश, रामनाथ, आधु राम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *