November 23, 2024

म.प्र.शासन की विद्युत कंपनियों को शासन द्वारा निजीकरण करने की मंशा के विरोध में म.प्र.विद्युत निजिकरण विरोधी संयुक्त मोर्चा जिसमें 15 प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी संघठन सम्मिलित हैं

0

अनूपपुर चचाई (अबिरल गौतम)अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य द्वार पर पंपलेट वितरण एवं निजिकरण विरोधी नारे लगाये गये एवं सभी को निजिकरण से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में म.प्र.बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष – रामभद्र त्रिपाठी,सचिव-सतेन्द्र पाटकर,उपाध्यक्ष-रमाकांत मिश्रा, वीरेन्द्र हुमनेकर,उदय मंण्डल,शिवराज ओझा,के.बी.साहू,नीरज सहारे, अनिल मरावी,अवनीश भट्ट,पात्रोपाधी अभियंता संघ के श्री एम.आर.सिंह,अनूसूचित जाती-जनजाती कर्मचारी संघ चचाई के अध्यक्ष श्री लाल जी राम,भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के अध्यक्ष संजय शर्मा,संदीप जलतारे,सूर्यकान्त गुप्ता,रामनरेश पटैल,आनन्द विश्वकर्मा,कन्हैया वर्मा,मो. मुनीर,सहित अधिकारी-कर्मचारी-श्रमिक उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *