November 23, 2024

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री के अनूपपुर जिले में खाद्यान्न माफिया सक्रिय।

0

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी की शिकायत ठंडे बस्ते में।

वेंकट नगर से सैकड़ों बोरी धान अभी भी है गोल ,कार्यवाही की मांग

अनुपपुर(अबिरल गौतम) खाद्यान्न घोटाले पर मचे भ्रष्टाचार पर छुटपुट कार्यवाही करके विभाग वाहवाही तो जरूर लूट ले रही है लेकिन असल में अभी तक मुख्य रूप से माफियाओं तक पहुंचने में विभाग को पसीने छूट रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि इस खाद्यान्न घोटाले में जो अहम भूमिका निभा रहे हैं उन्हें तो विभाग पकड़ ही नहीं पा रही ना ही एफ आई आर दर्ज करा पा रही जिससे बड़े माफिया अपना कारोबार फैलाने में लगे हुए हैं।
अनूपपुर जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का ग्रह जिला होने के बावजूद खाद्यान्न माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि घोटाले पर घोटाले सामने नजर आ रहे हैं लेकिन बात की जाए कार्यवाही की तो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बड़े माफियाओं को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हाल ही के दिनों धान खरीदी केंद्र दुलहरा में विभाग ने 9 लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें किसान सहित लैंपस के कर्मचारी भी शामिल थे, अगर इस कार्यवाही में बात की जाए तो विभाग ने उस पटवारी के ऊपर क्यों नहीं एफ आई आर कराया जिसने किसानों की जमीन के होने की बात पुख्ता की थी बहरहाल यह सब विभाग ही जानें कि कि से बचाना है और किसे फसाना।
इन केंद्रों में भी जमकर हुआ भ्रष्टाचार- जब बात खुल ही गई है तो हम बात कर लेते हैं और भी लैंपस की जहां पर मिलर, व्यापारी ,प्रबंधक, पटवारी की मिलीभगत से जमकर फर्जी रजिस्ट्रेशन करा कर धान खरीदी की गई हालांकि सब का कमीशन फिक्स ही था जिससे इतना बड़ा भ्रष्टाचार हो सका जानकारों की माने तो जिले के लैंपस बिजुरी, शिल्पा -बमनी, कोतमा, वेंकट नगर ,सिंघोरा मे फर्जी रजिस्ट्रेशन के तहत जमकर धान बेचे गए हैं ! इन केंद्रों में व्यापारी और मिलर का बोलबाला रहा है जानकारों की माने तो वेंकटनगर लैंपस मे लगभग 550 बोरी धान भी गायब है अगर इसकी जांच हो जाए तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा विभाग किस तरीके से जांच कर रही और कैसे एफ आई आर दर्ज करवा रही की व्यापारी और मिलर को अभय दान और छोटे मोटे माफियाओं पर कार्यवाही हो रही है अब देखना होगा कि इन लैंपस में जांच कब तक हो पाते हैं।
पूर्व की शिकायत का अभी तक नहीं हो सका जांच- हाल ही के दिनों भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने कोतमा स्थित आयशा राइस मिल खोडरी व अन्नपूर्णा राइस मील कोतमा की शिकायत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सहित जिले के मुखिया कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उल्लेख किया गया था कि फर्जी किसानों के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से धान भंडारण कराए जा रहे हैं, वहीं काफी बड़े पैमाने पर धान की कालाबाजारी की जा रही है लेकिन अभी तक उस शिकायत पर क्या जांच हुई किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं मिल पाई जहां तक जानकारों की माने तो भाजपा जिला मीडिया प्रभारी की शिकायत मानो कहीं गुम सी हो गई या फिर जिला प्रशासन इस शिकायत पर कार्यवाही करना ही नहीं चाहा अगर इस शिकायत पर कार्यवाही होती तो बहुत बड़े बड़े माफिया बेनकाब हो जाते ! इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग बड़े व्यापारी और मिलरो को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती और छोटे-मोटे लोगों को पकड़ कर वाह वाही लूटने में भी कमी नहीं करती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *