December 5, 2025

लोक कल्याण शिविर लफदा में किया गया हितलाभों का वितरण

0
IMG-20210207-WA0008

शहडोल।(अबिरल गौतम) आज जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम लफदा में आयोजित लोक कल्याण शिविर में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनहितकारी योजनाओं सेे लाभांवित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप का हितलाभ का वितरण किया गया। जिसमें किसान कल्याण योजना के अंतर्गत बायोगैस के लिए ग्राम बरहा निवासी फूलचंद्र गुप्ता, श्री संदीप सिंह, श्री उदय भाग को 12000 रूपए का अनुदान राशि स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत श्री ईश्वर प्रसाद, श्री शीतल सिंह एवं सुंदर बैगा को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। हितलाभ के वितरण में श्री विनोद सिंह ग्राम उचेहरा को सिंचाई जलाशय में मछली पालन पट्टा एवं श्री राम सिंह ग्राम भागा को तालाब से मत्स्य पालन हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कुमारी राजनंदनी माता मानवती सिंह एवं कुमारी सृष्टि यादव माता रानी यादव को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा किसानों को ऋण पुस्तिका एवं खसरा बी-1 का वितरण किया गया। ऋण पुस्तिका प्राप्त किसानों में श्री मोहन सिंह पिता रामसिंह, केमला सिंह पिता रामसिंह, इंद्रवती पति सिया लाल मुन्ना पिता छोटे, खुमाना पिता परसदवा को नवीन ऋण पुस्तिका प्रदान की गई एवं स्वामी दीन पिता सिपहिया, श्री बब्बू पिता गयादीन, नानदानी पिता मोजे, बद्री पिता देवीदीन एवं हरि सिंह पिता कन्धई ग्राम लफदा को खसरा बी-1 का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *